LIVE: राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से क्या बोले पीएम मोदी?

Latest News Today Live Updates in Hindi : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को एकता की शपथ दिलाई। पल पल की जानकारी...

Oct 31, 2025 - 10:53
 0
LIVE: राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से क्या बोले पीएम मोदी?

modi Latest News Today Live Updates in Hindi : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को एकता की शपथ दिलाई। पल पल की जानकारी...

-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शक्ति स्थल पर जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

-दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

-उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा किसानों के लिए काम किया। भारत के मानचित्र निर्माण में सरदार पटेल की बड़ी भूमिका। उन्होंने अखंड भारत की स्थापना की थी। उस समय की कांग्रेस सरकार ने सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया। उनका स्मारक नहीं बनवाया। सरदार पटेल को भारत रत्न देने में 41 साल लग गए।सरदार वल्लङ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी केवड़िया पहुंचे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।

-पीएम मोदी ने लोगों को दिलाई एकता की शपथ।

-स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित परेड में आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियां भी शामिल।
-बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ की टुकड़ी भी परेड में शामिल।
-असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, केरल, आंध्र प्रदेश राज्यों के पुलिस बल शामिल हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए का घोषणापत्र जारी कर दिया। इस अवसर पर नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, जीतनराम मांघी समेत कई दिग्गज उपस्थित थे।

-पीएम मोदी ने केवड़िया में राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि विदेशी घुसपैठिए देश की डेमोग्राफी को खराब कर रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि हर ऐसी बात जो देश की एकता को कमजोर करती है। हर देशवासी को उससे दूर रहना है। ये राष्ट्रीय कर्तव्य है, ये सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। यही आज देश की जरूरत है। यही आज एकता दिवस का हर भारतीय के लिए संदेश भी है, संकल्प भी है।