सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा पर हुआ विशेष आयोजन
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा पर हुआ विशेष आयोजन

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा पर हुआ विशेष आयोजन
उत्तराखण्ड, किच्छा १०/७/२०२५
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा पर हुआ विशेष आयोजन। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेनूशरण।
किच्छा कालौनी स्थित निज स्थान पर समाजसेवी डॉ इन्द्रा राजेश की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुची डॉ रेनूशरण ने गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी मात्रशक्तियों को पौधे प्रदान कर सम्मानित किया।साथ ही ट्रस्ट के लिए सदैव तत्पर होकर सेवा प्रदान करने वाली सरकारी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ इन्द्रा जी के अवतार दिवस पर केक खिलाकर शुभकामनाएं व बधाई दीं।इस अवसर पर सभी ने गुरू पाठ किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी, डॉ शरण ने कहा गुरु के बीना ज्ञान नहीं हर मनुष्य को गुरु के सही ज्ञान का बोध ही उत्तम गुण की प्राप्ति है और उनका स्मरण सदैव मनुष्य को सशक्त, आत्मविश्वास, आत्मसमर्पण, सम्मान और ऊर्जावान बनाए रखने हेतु है।और आगामी उत्तराखंड हरेला पर्व पर पौधा रोपण तथा स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ कनक भतौणा,बीजेपी सहसंयोजक शैली फुटेला,मैदिनी गुप्ता, सरिता ,समाजसेवी, डॉक्टर्स, पदाधिकारी गंण सहित शहर के अन्य जन मौजूद रहे।