शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।

शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।

Jan 10, 2026 - 12:48
 0
शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।

शिविर में प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद।

ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं।

शिविर में 73 समस्याएं पंजीकृत हुई जिसमें से 27 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

लगभग 1512 लोगों ने लिया शिविर का लाभ ।

सितारगंज 09 जनवरी 2026(सू0वि0)- 

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा की अध्यक्षता में विकास खण्ड सितारगंज के न्यायपंचायत बिरिया के राजकीय इंटर कॉलेज औदली में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ ।

         जन जन शिविर में पूर्व सांसद/दर्जा मंत्री बलराज पासी व पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का जनता के द्वार जाकर समाधान करना है, ताकि जनता को अनाआवश्यक विभागों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा जनसमस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार द्वारा सभी वर्ग,किसान, पिछड़ों के लिए जनकल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है,उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की श्रेष्ठ पहल है उन्होंने जनता से इन जन शिवरों का जागरुक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की।

शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई, एक्सरे भी किए गए। 

       शिविर में 1512 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में 73 शिकायतें आई तथा 27 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा 711 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण जांच टीकाकरण, होम्योपैथिक द्वारा 91, आयुर्वेद द्वारा 96 लोगो का परीक्षण एवं दवा वितरण,34 एक्सरे किए,श्रम विभाग द्वारा 18 श्रम कार्ड बनाए,46 लाभार्थियों को टूल कीट, कंबल,छाता वितरण,पूर्ति विभाग द्वारा 17 राशन कार्ड ई केवाईसी,24 शिकायतों का निस्तारण,13 आधार कार्ड अपग्रेड व नए बनाए गए जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन के 32 फार्म भरवाए गए,03 दिव्यांग,04 दिव्यांग बस पास,08 शादी अनुदान,50 जन्ममृत्यु प्रमाणपत्र,। शिविर में 06 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 02 बच्चों की अन्नप्राशान किया गया, सेवायोजन विभाग द्वारा 18 युवाओं को जानकारियां दी गई। डेरी विभाग द्वारा 24,पशुपालन विभाग द्वारा 115 पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित,उद्यान विभाग द्वारा 09 लोगों को सब्जी,फल पौध वितरित,शिक्षा विभाग द्वारा 05 बालिकाओं को साइकिल चेक वितरित किए गए।विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 20 लोगों को कानूनी जानकारियां दी गई,विधुत विभाग द्वारा 07,सेवायोजन विभाग द्वारा 09, उद्योग विभाग द्वारा 02, मत्स्य विभाग द्वारा 25 लोगों को लाभान्वित किया गया।

     

       शिविर में पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीपाल राणा,जिला पंचायत सदस्य सूरज नारायण, प्रधान जगदीप सिंह, नमिता मंडल, किशन सिंह कार्की,तहसीलदार हिमांशु जोशी , मुख्य शिक्षाधिकारी के एस रावत, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध,खंड विकास अधिकार सी आर आर्या, डीपीओ मुकुल चौधरी,ईडीएम जादवेद पांडे तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।