रोहतक सुसाइड केस, कॉन्स्टेबल प्रेमी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी:बोला- दिव्या से मुंबई डांस बार में मिला, उसी ने बनवाया VIDEO
हरियाणा के रोहतक का मगन सुहाग सुसाइड केस लगातार सुर्खियों में है। पत्नी दिव्या के मोबाइल में जिस वीडियो को देखने के बाद मगन ने आत्महत्या का फैसला किया था, उस पर पहली बार बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा महाराष्ट्र पुलिस के उस कॉन्स्टेबल दीपक सोनवने ने ही किया है, जो वीडियो में दिव्या के साथ अंतरंग पलों में नजर आ रहा है। इस वीडियो में मिनी नाइटी पहनकर दिव्या दीपक के इर्द-गिर्द अश्लील डांस करती दिखती है। दीपक का दावा है कि दिव्या के कहने पर ही इन पलों का वीडियो बनाया गया। यही नहीं, होटल में बिताई उस रात के बाद दिव्या ने जिस नंबर पर रकम ट्रांसफर करवाई, वो मगन के नाम पर था। मगन सुसाइड केस में दिव्या के साथ सह आरोपी दीपक सोनवने पहली बार दैनिक भास्कर एप से हुई वॉट्सएप कॉल पर बातचीत में खुलकर बोला। उसका कहना है कि दिव्या के साथ पहली मुलाकात महाराष्ट्र के एक डांस बार में हुई थी। इस डांस बार में दोस्तों के साथ दो से तीन बार गया, जहां बार गर्ल दिव्या से बात होने लगी। कद-काठी की वजह से वो ठीक लगी। दो-तीन मुलाकात के बाद फोन कर दिव्या को होटल में बुला लिया। दीपक सोनवने ने बताया कि महाराष्ट्र में बहुत से डांस बार हैं। जहां लोग मस्ती करने जाते हैं, इसे वहां ज्यादा खराब नहीं माना जाता। दीपक का कहना है- होटल के कमरे में दिव्या ने पूछा कि क्या वीडियो बना सकते हैं, तो मैंने कह दिया कि बना लो। मुझे नहीं लग रहा था कि इसमें कुछ गलत है। इसके बाद दिव्या ने डांस करते हुए का वीडियो बनाया था। कॉन्स्टेबल दीपक सोनवने ने ये भी खुलासे किए.... 4 पॉइंट में दिव्या से लव मैरिज से लेकर मगन सुसाइड केस की पूरी कहानी... पुलिस इस मामले में ये कार्रवाई कर चुकी... आरोपी दिव्या को जेल भेजा जा चुका
मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी दिव्या पहले ही जेल में जा चुकी है। पुलिस ने दिव्या को रिमांड पर लेकर मोबाइल बरामद कर लिया था, जिसे रिकवरी के लिए लैब भेजा हुआ है। वहीं, दिव्या से पूछताछ पूरी होने के बाद वह सुनारिया जेल में है। हाईकोर्ट में 4 सितंबर को होगी सुनवाई
थाना बहु अकबरपुर के जांच अधिकारी ASI संजय कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक से भी पूछताछ हो चुकी है। आरोपी के बयान दर्ज करते हुए जवाब तैयार करवाया जा रहा है, जो हाईकोर्ट में 4 सितंबर को पेश करना है। उस दिन दीपक की नियमित जमानत पर भी बहस हो सकती है। अभी हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।
------------------------ मगन सुसाइड केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें....
रोहतक मगन सुसाइड केस में दिव्या का फोन बनेगा सबूत:वीडियो की तलाश जारी, होटलों में जांच तेज रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग आत्महत्या मामले में दिव्या का फोन कई राज खोलने का काम करेगा। दिव्या के फोन में रिकवरी के दौरान उस वीडियो की तलाश की जा रही है, जिसे देखकर मगन आत्महत्या करने पर विवश हो गया था। मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा के रोहतक का मगन सुहाग सुसाइड केस लगातार सुर्खियों में है। पत्नी दिव्या के मोबाइल में जिस वीडियो को देखने के बाद मगन ने आत्महत्या का फैसला किया था, उस पर पहली बार बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा महाराष्ट्र पुलिस के उस कॉन्स्टेबल दीपक सोनवने ने ही किया है, जो वीडियो में दिव्या के साथ अंतरंग पलों में नजर आ रहा है। इस वीडियो में मिनी नाइटी पहनकर दिव्या दीपक के इर्द-गिर्द अश्लील डांस करती दिखती है। दीपक का दावा है कि दिव्या के कहने पर ही इन पलों का वीडियो बनाया गया। यही नहीं, होटल में बिताई उस रात के बाद दिव्या ने जिस नंबर पर रकम ट्रांसफर करवाई, वो मगन के नाम पर था। मगन सुसाइड केस में दिव्या के साथ सह आरोपी दीपक सोनवने पहली बार दैनिक भास्कर एप से हुई वॉट्सएप कॉल पर बातचीत में खुलकर बोला। उसका कहना है कि दिव्या के साथ पहली मुलाकात महाराष्ट्र के एक डांस बार में हुई थी। इस डांस बार में दोस्तों के साथ दो से तीन बार गया, जहां बार गर्ल दिव्या से बात होने लगी। कद-काठी की वजह से वो ठीक लगी। दो-तीन मुलाकात के बाद फोन कर दिव्या को होटल में बुला लिया। दीपक सोनवने ने बताया कि महाराष्ट्र में बहुत से डांस बार हैं। जहां लोग मस्ती करने जाते हैं, इसे वहां ज्यादा खराब नहीं माना जाता। दीपक का कहना है- होटल के कमरे में दिव्या ने पूछा कि क्या वीडियो बना सकते हैं, तो मैंने कह दिया कि बना लो। मुझे नहीं लग रहा था कि इसमें कुछ गलत है। इसके बाद दिव्या ने डांस करते हुए का वीडियो बनाया था। कॉन्स्टेबल दीपक सोनवने ने ये भी खुलासे किए.... 4 पॉइंट में दिव्या से लव मैरिज से लेकर मगन सुसाइड केस की पूरी कहानी... पुलिस इस मामले में ये कार्रवाई कर चुकी... आरोपी दिव्या को जेल भेजा जा चुका
मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी दिव्या पहले ही जेल में जा चुकी है। पुलिस ने दिव्या को रिमांड पर लेकर मोबाइल बरामद कर लिया था, जिसे रिकवरी के लिए लैब भेजा हुआ है। वहीं, दिव्या से पूछताछ पूरी होने के बाद वह सुनारिया जेल में है। हाईकोर्ट में 4 सितंबर को होगी सुनवाई
थाना बहु अकबरपुर के जांच अधिकारी ASI संजय कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक से भी पूछताछ हो चुकी है। आरोपी के बयान दर्ज करते हुए जवाब तैयार करवाया जा रहा है, जो हाईकोर्ट में 4 सितंबर को पेश करना है। उस दिन दीपक की नियमित जमानत पर भी बहस हो सकती है। अभी हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।
------------------------ मगन सुसाइड केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें....
रोहतक मगन सुसाइड केस में दिव्या का फोन बनेगा सबूत:वीडियो की तलाश जारी, होटलों में जांच तेज रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग आत्महत्या मामले में दिव्या का फोन कई राज खोलने का काम करेगा। दिव्या के फोन में रिकवरी के दौरान उस वीडियो की तलाश की जा रही है, जिसे देखकर मगन आत्महत्या करने पर विवश हो गया था। मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। (पूरी खबर पढ़ें)