रोहतक में सीएम विंडो की एमिनेंट पर्सन बनी अन्नू:19 लोगों को मिला स्थान, हरियाणा सरकार ने की नियुक्ति, पार्टी कार्यालय में किया सम्मानित

रोहतक में सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 19 सदस्यों को स्थान दिया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से लेटर जारी किया है, जिसमें पहली बार गांव नांदल की बहू अन्नू को जगह मिली है। अन्नू की नियुक्ति के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। गांव नांदल की बहू अन्नू का परिवार 2010 से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। अन्नू के देवर भाजपा जिला आईटी प्रमुख विकास पंवार ने जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका का आभार प्रकट किया। साथ ही अन्नू ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। एमिनेंट पर्सन में इन लोगों को मिली जगह सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन में नांदल गांव की बहू अन्नू, कलानौर से गुलशन दुआ, नवीन शर्मा, रोशन मायना, शोभा बिढलान, सुरेश सैनी, किलोई से वीर सिंह हुड्डा, सावित्री, जितेन्द्र कौशिक, चंद्रेश कपूर, महम से राजेश शर्मा, जसमेर सिंह उर्फ जस्सू, जोगिंद्र गिरौत्रा, वेद प्रकाश धवन, पदम ढुल और रोहतक से देवेंद्र सारवान, मनोज मक्कड़, राजीव भंकार व जयभगवान जांगड़ा शामिल हैं। आमजन की समस्याओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका ने कहा हरियाणा सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम विंडो इसका सबसे प्रभावी माध्यम है। जिन लोगों को एमिनेंट पर्सन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे जनता और शासन के बीच मजबूत सेतु का कार्य करेंगे।

Sep 15, 2025 - 20:18
 0
रोहतक में सीएम विंडो की एमिनेंट पर्सन बनी अन्नू:19 लोगों को मिला स्थान, हरियाणा सरकार ने की नियुक्ति, पार्टी कार्यालय में किया सम्मानित
रोहतक में सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 19 सदस्यों को स्थान दिया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से लेटर जारी किया है, जिसमें पहली बार गांव नांदल की बहू अन्नू को जगह मिली है। अन्नू की नियुक्ति के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। गांव नांदल की बहू अन्नू का परिवार 2010 से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। अन्नू के देवर भाजपा जिला आईटी प्रमुख विकास पंवार ने जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका का आभार प्रकट किया। साथ ही अन्नू ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। एमिनेंट पर्सन में इन लोगों को मिली जगह सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन में नांदल गांव की बहू अन्नू, कलानौर से गुलशन दुआ, नवीन शर्मा, रोशन मायना, शोभा बिढलान, सुरेश सैनी, किलोई से वीर सिंह हुड्डा, सावित्री, जितेन्द्र कौशिक, चंद्रेश कपूर, महम से राजेश शर्मा, जसमेर सिंह उर्फ जस्सू, जोगिंद्र गिरौत्रा, वेद प्रकाश धवन, पदम ढुल और रोहतक से देवेंद्र सारवान, मनोज मक्कड़, राजीव भंकार व जयभगवान जांगड़ा शामिल हैं। आमजन की समस्याओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका ने कहा हरियाणा सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम विंडो इसका सबसे प्रभावी माध्यम है। जिन लोगों को एमिनेंट पर्सन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे जनता और शासन के बीच मजबूत सेतु का कार्य करेंगे।