राहुल ने जिसकी फोटो दिखाई वह ब्राजीलियन मॉडल सामने आई:कहा- क्या पागलपन है, मैं भारत नहीं गई; दावा- 10 बूथ पर इनके 22 वोट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई थी, उसका एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई अकाउंट से महिला का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि उनका नाम लेरिसा है। वीडियो में महिला पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए कहती है- दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाती हूं। यह बहुत ही भयानक है! भारत में वोट देने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है। मुझे भारतीय बताकर आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत भी नहीं गई। राहुल ने बताया था- ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर 22 वोटर आईडी पर राहुल ने कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए। राहुल ने नीली डेनिम जैकेट पहने एक लड़की की फोटो दिखाकर सवाल किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन मॉडल का क्या काम है। उन्होंने कहा- ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथ पर कभी सीमा, स्वीटी तो कभी सरस्वती के नाम पर 22 वोट डाले। राहुल ने ब्राजीलियन मॉडल का नाम नहीं बताया। हालांकि यह तस्वीर अनस्प्लैश और पेक्सेल्स जैसी स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइटों पर फ्री डाउनलोड के लिए मौजूद है। दोनों वेबसाइटों से इस तस्वीर को 4 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यह तस्वीर पहली बार 2 मार्च, 2017 को पब्लिश की गई थी। इन वेबसाइटों पर महिला का नाम नहीं है, लेकिन फोटोग्राफर का नाम मैथ्यूस फरेरो है, जो ब्राजील के शहर बेलो होरिजोंटे में रहते हैं। लेरिसा बोली- 18-20 साल की थी, तब की तस्वीर लेरिसा ने कहा- वह तस्वीर मेरे मॉडलिंग के शुरुआती दिनों की है, जब मैं 18-20 साल की थी। वह एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म से खरीदी गई और मेरी इजाजत के बिना इस्तेमाल की गई। अब मैं मॉडल नहीं हूं। वे लोगों को ठगने के लिए मुझे भारतीय बता रहे हैं। भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दावे के मुताबिक, लेरिसा ने वीडियो में बताया कि एक रिपोर्टर ने इंटरव्यू के लिए उनसे इंस्टाग्राम पर संपर्क भी किया था। दैनिक भास्कर लेरिसा के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भास्कर ने लेरिसा का सोशल मीडिया अकाउंट ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रोफाइल नहीं मिला। फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया ब्राजीलियन न्यूज एजेंसी आओस फेटोस ने लेरिसा की तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर मैथ्यूस फरेरो से भी बात की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के दावे के बाद लाखों सोशल मीडिया यूजर्स उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को सर्च करने लगे। इसके कारण उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा। फोटोग्राफर ने बताया कि कई लोगों ने प्रेजेंटेशन देखकर मैथ्यूस फरेरो को मॉडल का नाम समझ लिया। उन्होंने कहा- लोगों ने सचमुच मेरे सारे अकाउंट हैक कर लिए। कई अजीबोगरीब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। लोगों को शायद यह समझ नहीं आया होगा कि यह तस्वीर एक फ्री प्लेटफॉर्म से डाउनलोड की गई तस्वीर थी। राहुल ने कहा- अब बिहार में ऑपरेशन सरकार चोरी जारी राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की तरह बिहार में भी ऑपरेशन सरकार चोरी चलाया जा रहा है। राहुल ने बिहार के 5 वोटरों को मंच पर बुलाया। सभी ने कहा कि उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। कांग्रेस सांसद ने बताया कि हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काट दिया गया था। बिहार में भी यही दोहराया जा रहा है। चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट दी जाती है, ताकि लोकतंत्र को मारा जा सके। पूरी खबर पढ़ें -------------------------------- राहुल गांधी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... राहुल के आरोपों पर भाजपा का जवाब, उनके दावे झूठे: छिपकर थाईलैंड-कंबोडिया जाते हैं; कहते हैं एटम बम फटेगा, बम फटता क्यों नहीं राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। रिजिजू ने कहा- राहुल ने जो प्रेजेंटेशन दिया, वह फर्जी था। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ विदेशी महिलाओं के नाम का जिक्र किया। वे संसद सत्र चलते समय विदेश चले जाते हैं। छिपकर थाईलैंड-कंबोडिया जाते हैं। उन्हें विदेशों से जो प्रेरणा मिलती है, उसके आधार पर वे लोगों का समय बर्बाद करते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
राहुल ने जिसकी फोटो दिखाई वह ब्राजीलियन मॉडल सामने आई:कहा- क्या पागलपन है, मैं भारत नहीं गई; दावा- 10 बूथ पर इनके 22 वोट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई थी, उसका एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई अकाउंट से महिला का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि उनका नाम लेरिसा है। वीडियो में महिला पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए कहती है- दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाती हूं। यह बहुत ही भयानक है! भारत में वोट देने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है। मुझे भारतीय बताकर आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत भी नहीं गई। राहुल ने बताया था- ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर 22 वोटर आईडी पर राहुल ने कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए। राहुल ने नीली डेनिम जैकेट पहने एक लड़की की फोटो दिखाकर सवाल किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन मॉडल का क्या काम है। उन्होंने कहा- ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथ पर कभी सीमा, स्वीटी तो कभी सरस्वती के नाम पर 22 वोट डाले। राहुल ने ब्राजीलियन मॉडल का नाम नहीं बताया। हालांकि यह तस्वीर अनस्प्लैश और पेक्सेल्स जैसी स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइटों पर फ्री डाउनलोड के लिए मौजूद है। दोनों वेबसाइटों से इस तस्वीर को 4 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यह तस्वीर पहली बार 2 मार्च, 2017 को पब्लिश की गई थी। इन वेबसाइटों पर महिला का नाम नहीं है, लेकिन फोटोग्राफर का नाम मैथ्यूस फरेरो है, जो ब्राजील के शहर बेलो होरिजोंटे में रहते हैं। लेरिसा बोली- 18-20 साल की थी, तब की तस्वीर लेरिसा ने कहा- वह तस्वीर मेरे मॉडलिंग के शुरुआती दिनों की है, जब मैं 18-20 साल की थी। वह एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म से खरीदी गई और मेरी इजाजत के बिना इस्तेमाल की गई। अब मैं मॉडल नहीं हूं। वे लोगों को ठगने के लिए मुझे भारतीय बता रहे हैं। भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दावे के मुताबिक, लेरिसा ने वीडियो में बताया कि एक रिपोर्टर ने इंटरव्यू के लिए उनसे इंस्टाग्राम पर संपर्क भी किया था। दैनिक भास्कर लेरिसा के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भास्कर ने लेरिसा का सोशल मीडिया अकाउंट ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रोफाइल नहीं मिला। फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया ब्राजीलियन न्यूज एजेंसी आओस फेटोस ने लेरिसा की तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर मैथ्यूस फरेरो से भी बात की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के दावे के बाद लाखों सोशल मीडिया यूजर्स उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को सर्च करने लगे। इसके कारण उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा। फोटोग्राफर ने बताया कि कई लोगों ने प्रेजेंटेशन देखकर मैथ्यूस फरेरो को मॉडल का नाम समझ लिया। उन्होंने कहा- लोगों ने सचमुच मेरे सारे अकाउंट हैक कर लिए। कई अजीबोगरीब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। लोगों को शायद यह समझ नहीं आया होगा कि यह तस्वीर एक फ्री प्लेटफॉर्म से डाउनलोड की गई तस्वीर थी। राहुल ने कहा- अब बिहार में ऑपरेशन सरकार चोरी जारी राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की तरह बिहार में भी ऑपरेशन सरकार चोरी चलाया जा रहा है। राहुल ने बिहार के 5 वोटरों को मंच पर बुलाया। सभी ने कहा कि उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। कांग्रेस सांसद ने बताया कि हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काट दिया गया था। बिहार में भी यही दोहराया जा रहा है। चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट दी जाती है, ताकि लोकतंत्र को मारा जा सके। पूरी खबर पढ़ें -------------------------------- राहुल गांधी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... राहुल के आरोपों पर भाजपा का जवाब, उनके दावे झूठे: छिपकर थाईलैंड-कंबोडिया जाते हैं; कहते हैं एटम बम फटेगा, बम फटता क्यों नहीं राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। रिजिजू ने कहा- राहुल ने जो प्रेजेंटेशन दिया, वह फर्जी था। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ विदेशी महिलाओं के नाम का जिक्र किया। वे संसद सत्र चलते समय विदेश चले जाते हैं। छिपकर थाईलैंड-कंबोडिया जाते हैं। उन्हें विदेशों से जो प्रेरणा मिलती है, उसके आधार पर वे लोगों का समय बर्बाद करते हैं। पूरी खबर पढ़ें...