मुंबई में युवक को जन्मदिन मनाने बुलाया, फिर आग लगाई:दोस्तों ने पहले अंडे-पत्थर फेंके, फिर पेट्रोल डाला; 5 गिरफ्तार, बोले- मस्ती में ऐसा किया

मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार को पांच दोस्तों ने एक युवक को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक बुरी तरह सुलझ गया है। पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनका कहना है कि ये हादसा मस्ती में हुआ। दरअसल, पीड़ित युवक का 26 नवंबर को जन्मदिन है। आरोपियों ने जन्मदिन से एक रात पहले केक काटने के लिए फोन करके घर से बुलाया था। वहां पहुंचे ही दोस्तों ने मस्ती के नाम पर उसके ऊपर अंडे और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पीड़ित का नाम अब्दुल रहमान मकसूद आलम खान है। कुर्ला का रहना वाला है। वह माटुंगा स्थित एक कॉलेज में अकाउंटिंग फाइनेंस में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। एक आरोपी ने स्कूटी से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली अधिकारी ने बताया कि अब्दुल का सिर, चेहरा, कान, हाथ और छाती झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 के तहत 'गैर इरादतन हत्या के प्रयास' का मामला दर्ज किया है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें............... जन्मदिन पार्टी से लौटे युवक की संदिग्ध मौत:दोस्तों के साथ पार्टी के बाद घर में बेहोश होकर गिरा बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी से लौटे 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी में गया था। घर लौटने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें...

Nov 28, 2025 - 13:28
 0
मुंबई में युवक को जन्मदिन मनाने बुलाया, फिर आग लगाई:दोस्तों ने पहले अंडे-पत्थर फेंके, फिर पेट्रोल डाला; 5 गिरफ्तार, बोले- मस्ती में ऐसा किया
मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार को पांच दोस्तों ने एक युवक को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक बुरी तरह सुलझ गया है। पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनका कहना है कि ये हादसा मस्ती में हुआ। दरअसल, पीड़ित युवक का 26 नवंबर को जन्मदिन है। आरोपियों ने जन्मदिन से एक रात पहले केक काटने के लिए फोन करके घर से बुलाया था। वहां पहुंचे ही दोस्तों ने मस्ती के नाम पर उसके ऊपर अंडे और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पीड़ित का नाम अब्दुल रहमान मकसूद आलम खान है। कुर्ला का रहना वाला है। वह माटुंगा स्थित एक कॉलेज में अकाउंटिंग फाइनेंस में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। एक आरोपी ने स्कूटी से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली अधिकारी ने बताया कि अब्दुल का सिर, चेहरा, कान, हाथ और छाती झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 के तहत 'गैर इरादतन हत्या के प्रयास' का मामला दर्ज किया है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें............... जन्मदिन पार्टी से लौटे युवक की संदिग्ध मौत:दोस्तों के साथ पार्टी के बाद घर में बेहोश होकर गिरा बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी से लौटे 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी में गया था। घर लौटने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें...