भागलपुर में सड़क हादसे में 3 लोग घायल:सभी एक ही परिवार के सदस्य; बांका से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, रास्ते में ऑटो पलटा

भागलपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। सभी ऑटो से बांका से भागलपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी पलट गई। घटना कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पुल के पास की है। महिला की हालत गंभीर अमरपुर थाना क्षेत्र के भदौरिया गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि दो भाइयों और दो बहनों के साथ ऑटो से सूरत जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। कजरैली में सड़क पर लगे एक ठेले से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो पलटकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में पवन, रोहित और उनकी बहन निशा कुमारी घायल हो गईं। निशा को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया हादसे की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में गिरे ऑटो को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल होने और ट्रेन छूट जाने के कारण सभी ने सूरत जाने का इरादा छोड़ दिया।

Oct 30, 2025 - 12:06
 0
भागलपुर में सड़क हादसे में 3 लोग घायल:सभी एक ही परिवार के सदस्य; बांका से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, रास्ते में ऑटो पलटा
भागलपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। सभी ऑटो से बांका से भागलपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी पलट गई। घटना कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पुल के पास की है। महिला की हालत गंभीर अमरपुर थाना क्षेत्र के भदौरिया गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि दो भाइयों और दो बहनों के साथ ऑटो से सूरत जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। कजरैली में सड़क पर लगे एक ठेले से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो पलटकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में पवन, रोहित और उनकी बहन निशा कुमारी घायल हो गईं। निशा को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया हादसे की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में गिरे ऑटो को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल होने और ट्रेन छूट जाने के कारण सभी ने सूरत जाने का इरादा छोड़ दिया।