बिहार में ट्रेन हादसा, 17 बोगियां पटरी से उतरीं, 3 डिब्बे नदी में गिरे, कई ट्रेन डायवर्ट
बिहार के जमुई जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ। मीडिया खबरों के मुताबिक शनिवार की देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास अप लाइन में मालगाड़ी पलट गई। इसके कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। मीडिया खबरों के मुताबिक मालगाड़ी की बोगी ...
बिहार के जमुई जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ। मीडिया खबरों के मुताबिक शनिवार की देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास अप लाइन में मालगाड़ी पलट गई। इसके कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। मीडिया खबरों के मुताबिक मालगाड़ी की बोगी टेलवा बाजार के पास बड़ुआ नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज के पास पहुंचते ही डीरेल होने लगी।
ALSO READ: Pakistan : 11 एयरबेस नष्ट, 100 से ज्यादा सैनिकों की मौत, बंकरों में छुपी सेना, कैसे भारतीय मिसाइलों और ड्रोन हमलों से पाकिस्तान में मची थी तबाही मीडिया खबरों के मुताबिक सीमेंट से लदी मालगाड़ी की 17 बोगियां पटरी से उतर गईं, 3 बोगियां नदी में गिर गईं, 2 बोगियां पलट गईं और 12 बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं। हादसे की सूचना पर रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मीडिया खबरों के मुताबिक मालगाड़ी में सीमेंट लोडेड था। वह आसनसोल से झाझा की तरफ जा रही थी, तभी शनिवार की रात करीब 11.40 बजे अचानक डीरेल हो गई और पलट गई।
इस वजह से काफी देर तक अप और डाउन दोनों ही लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों की टीम, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। Edited by : Sudhir Sharma प्रतीकात्मक चित्र



