बाइक खंभे से टकराने पर अधेड़ की मौत:फतेहपुर के बहुआ-ललौली मार्ग पर हादसा, दो अन्य घायल
फतेहपुर के बहुआ-ललौली थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। बनारसी शाह मार्ग पर हुए इस हादसे में 48 वर्षीय लवकुश चौहान की मौत हो गई। लवकुश दोपहर करीब 12:30 बजे धान कुटाई का पलेसर लेने प्रतापगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उन्हें गांव के शेरा चौहान और सुरेंद्र चौहान मिल गए। दोनों ने लवकुश को अपनी बाइक पर बिठा लिया। गांव के पास एक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। हादसे में पीछे बैठे लवकुश को गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शेरा और सुरेंद्र को मामूली चोटें आईं। दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहुआ चौकी इंचार्ज सुमित तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी केशकली, बेटे धीरेंद्र, गोविंद, विकास और बेटी शिवानी हैं।
