फ्रिज की कूलिंग नहीं कर रही काम? हो सकती है ये बड़ी गलती

भीषण गर्मी में लोग ठंडी हवा और पानी के बिना परेशान हो जाते हैं। अक्सर देखा गया है कि इस चिपचिपी गर्मी में फ्रिज की कूलिंग भी कम हो जाती है। लोग सोचते हैं कि फ्रिज खराब हो गया है, जबकि हकीकत यह है कि फ्रिज को अगर सही जगह नहीं रखा गया हो, तो वह प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाता। दरअसल, फ्रिज की कूलिंग इस बात पर भी निर्भर करती है कि वह कैसी जगह रखा है और उसके आसपास का तापमान कितना है।ऐसे कमरे में रखें फ्रिज जहां हो वेंटिलेशनफ्रिज को हमेशा ऐसे कमरे में रखें जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो। विंडो वाले कमरे या बालकनी से जुड़े कमरे में फ्रिज रखने से फायदा होता है क्योंकि ऐसे कमरे का तापमान संतुलित रहता है। अगर आपने फ्रिज को रखने के लिए कैबिनेट बनवाया है, तो उसमें भी पीछे और ऊपर की तरफ हवा के आने-जाने की पर्याप्त जगह रखें। वेंटिलेशन से फ्रिज का कंप्रेसर जल्दी ठंडा होता है और बिजली की खपत भी कम होती है।इसे भी पढ़ें: ₹200 से कम में BSNL के बेस्ट रिचार्ज प्लान, फायदे जानकर चौंक जाएंगेगैस स्टॉव के पास फ्रिज रखना हो सकता है नुकसानदायकअक्सर लोग फ्रिज को किचन में रखकर गलती कर बैठते हैं, खासतौर पर गैस स्टॉव के पास। यह बहुत ही नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि किचन का तापमान अन्य कमरों की तुलना में ज्यादा होता है। गैस स्टॉव से निकलने वाली गर्मी सीधी फ्रिज तक पहुंचती है, जिससे वह ठंडा होने में ज्यादा समय लेने लगता है। इससे न सिर्फ बिजली की खपत बढ़ती है, बल्कि कंप्रेसर पर भी अधिक लोड आता है। इसलिए फ्रिज को कभी भी गैस के पास न रखें।विंडो के पास रखने से मिलेगा बेहतर रिजल्टअगर आप चाहते हैं कि फ्रिज अच्छी तरह से ठंडा करे और ज्यादा गर्म न हो, तो उसे विंडो के पास रखना एक बेहतरीन विकल्प है। विंडो के पास रखने से फ्रिज से निकलने वाली गर्म हवा आसानी से बाहर निकल जाती है और वेंटिलेशन बेहतर हो जाता है। इससे कंप्रेसर पर दबाव नहीं पड़ता और फ्रिज की कूलिंग क्षमता बरकरार रहती है।दीवार से दूर रखें फ्रिज, वरना बढ़ेगा खतराफ्रिज को दीवार से सटाकर रखना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। अगर फ्रिज के पीछे और साइड से हवा का प्रवाह नहीं होता, तो वह अधिक गर्म होने लगता है। इससे न केवल कूलिंग पर असर पड़ता है, बल्कि कंप्रेसर पर भी दबाव बढ़ता है और वह जल्दी खराब हो सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो फ्रिज को दीवार से कम से कम 2 से 2.5 इंच दूर रखना चाहिए ताकि उसकी हीट आसानी से निकल सके और वेंटिलेशन बना रहे।जगह का चुनाव ही बचा सकता है बड़ी मरम्मत सेअगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज सालों तक बढ़िया काम करे और उसमें कोई बार-बार दिक्कत न आए, तो सिर्फ मशीन पर ही नहीं, बल्कि उसकी लोकेशन पर भी ध्यान दें। सही जगह पर रखा गया फ्रिज न केवल अच्छी कूलिंग देता है, बल्कि बिजली की खपत भी कम करता है और मरम्मत की जरूरत भी कम होती है।- डॉ. अनिमेष शर्मा

Jul 9, 2025 - 19:35
 0
फ्रिज की कूलिंग नहीं कर रही काम? हो सकती है ये बड़ी गलती
भीषण गर्मी में लोग ठंडी हवा और पानी के बिना परेशान हो जाते हैं। अक्सर देखा गया है कि इस चिपचिपी गर्मी में फ्रिज की कूलिंग भी कम हो जाती है। लोग सोचते हैं कि फ्रिज खराब हो गया है, जबकि हकीकत यह है कि फ्रिज को अगर सही जगह नहीं रखा गया हो, तो वह प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाता। दरअसल, फ्रिज की कूलिंग इस बात पर भी निर्भर करती है कि वह कैसी जगह रखा है और उसके आसपास का तापमान कितना है।

ऐसे कमरे में रखें फ्रिज जहां हो वेंटिलेशन
फ्रिज को हमेशा ऐसे कमरे में रखें जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो। विंडो वाले कमरे या बालकनी से जुड़े कमरे में फ्रिज रखने से फायदा होता है क्योंकि ऐसे कमरे का तापमान संतुलित रहता है। अगर आपने फ्रिज को रखने के लिए कैबिनेट बनवाया है, तो उसमें भी पीछे और ऊपर की तरफ हवा के आने-जाने की पर्याप्त जगह रखें। वेंटिलेशन से फ्रिज का कंप्रेसर जल्दी ठंडा होता है और बिजली की खपत भी कम होती है।

इसे भी पढ़ें: ₹200 से कम में BSNL के बेस्ट रिचार्ज प्लान, फायदे जानकर चौंक जाएंगे

गैस स्टॉव के पास फ्रिज रखना हो सकता है नुकसानदायक
अक्सर लोग फ्रिज को किचन में रखकर गलती कर बैठते हैं, खासतौर पर गैस स्टॉव के पास। यह बहुत ही नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि किचन का तापमान अन्य कमरों की तुलना में ज्यादा होता है। गैस स्टॉव से निकलने वाली गर्मी सीधी फ्रिज तक पहुंचती है, जिससे वह ठंडा होने में ज्यादा समय लेने लगता है। इससे न सिर्फ बिजली की खपत बढ़ती है, बल्कि कंप्रेसर पर भी अधिक लोड आता है। इसलिए फ्रिज को कभी भी गैस के पास न रखें।

विंडो के पास रखने से मिलेगा बेहतर रिजल्ट
अगर आप चाहते हैं कि फ्रिज अच्छी तरह से ठंडा करे और ज्यादा गर्म न हो, तो उसे विंडो के पास रखना एक बेहतरीन विकल्प है। विंडो के पास रखने से फ्रिज से निकलने वाली गर्म हवा आसानी से बाहर निकल जाती है और वेंटिलेशन बेहतर हो जाता है। इससे कंप्रेसर पर दबाव नहीं पड़ता और फ्रिज की कूलिंग क्षमता बरकरार रहती है।

दीवार से दूर रखें फ्रिज, वरना बढ़ेगा खतरा
फ्रिज को दीवार से सटाकर रखना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। अगर फ्रिज के पीछे और साइड से हवा का प्रवाह नहीं होता, तो वह अधिक गर्म होने लगता है। इससे न केवल कूलिंग पर असर पड़ता है, बल्कि कंप्रेसर पर भी दबाव बढ़ता है और वह जल्दी खराब हो सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो फ्रिज को दीवार से कम से कम 2 से 2.5 इंच दूर रखना चाहिए ताकि उसकी हीट आसानी से निकल सके और वेंटिलेशन बना रहे।

जगह का चुनाव ही बचा सकता है बड़ी मरम्मत से
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज सालों तक बढ़िया काम करे और उसमें कोई बार-बार दिक्कत न आए, तो सिर्फ मशीन पर ही नहीं, बल्कि उसकी लोकेशन पर भी ध्यान दें। सही जगह पर रखा गया फ्रिज न केवल अच्छी कूलिंग देता है, बल्कि बिजली की खपत भी कम करता है और मरम्मत की जरूरत भी कम होती है।

- डॉ. अनिमेष शर्मा