पटना लिटरेरी फेस्टिवल जयपुर में करवाएगा कवि सम्मेलन:22 नवम्बर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में देशभर के सात कवि सुनाएंगे रचनाएं

पटना लिटरेरी फेस्टिवल (पीएलएफ) अब जयपुर की सांस्कृतिक फिजाओं में अपनी अदब की महक घोलने जा रहा है। पीएलएफ की अगली कड़ी “एलिट नशिस्त – दिल की शायरी महफिल-3” का आयोजन 22 नवम्बर 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान वफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. खानु खान बुधवाली, रिटायर्ड आईएएस डॉ. मधुकर गुप्ता, किरण सोनी गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का पोस्टर गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र के कॉफी हाउस में किया गया। कार्यक्रम में देश के जाने-माने सात शायर और कवि अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें अजहर इकबाल, सपना मूलचंदानी (अजमेर), सैयद तबरेज मुनव्वर राणा (लखनऊ), चिराग शर्मा, दीपा सैनी (जयपुर) और अविनाश जोशी (जयपुर) शामिल हैं। प्रवेश आमंत्रण कार्ड के माध्यम से ही होगा। कला और संस्कृति को नई दिशा देगा पीएलएफ पीएलएफ के संस्थापक एवं सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि बड़े काम करना है तो बड़े शहर में जाना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी और उर्दू भाषा को आगे ले जाने और कला-संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए पीएलएफ पिछले सात वर्षों से लगातार काम कर रहा है। जयपुर में अब हर वर्ष 4 से 6 कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। अहमद ने कहा कि सरकार को कला और साहित्यिक आयोजनों को सहयोग देना चाहिए, जिससे ऐसे प्रयास और सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा किएलिट नशिस्त की यह श्रृंखला जयपुर के बाद दिल्ली, मुंबई और कोलकाता तक पहुंचेगी।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
पटना लिटरेरी फेस्टिवल जयपुर में करवाएगा कवि सम्मेलन:22 नवम्बर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में देशभर के सात कवि सुनाएंगे रचनाएं
पटना लिटरेरी फेस्टिवल (पीएलएफ) अब जयपुर की सांस्कृतिक फिजाओं में अपनी अदब की महक घोलने जा रहा है। पीएलएफ की अगली कड़ी “एलिट नशिस्त – दिल की शायरी महफिल-3” का आयोजन 22 नवम्बर 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान वफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. खानु खान बुधवाली, रिटायर्ड आईएएस डॉ. मधुकर गुप्ता, किरण सोनी गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का पोस्टर गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र के कॉफी हाउस में किया गया। कार्यक्रम में देश के जाने-माने सात शायर और कवि अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें अजहर इकबाल, सपना मूलचंदानी (अजमेर), सैयद तबरेज मुनव्वर राणा (लखनऊ), चिराग शर्मा, दीपा सैनी (जयपुर) और अविनाश जोशी (जयपुर) शामिल हैं। प्रवेश आमंत्रण कार्ड के माध्यम से ही होगा। कला और संस्कृति को नई दिशा देगा पीएलएफ पीएलएफ के संस्थापक एवं सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि बड़े काम करना है तो बड़े शहर में जाना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी और उर्दू भाषा को आगे ले जाने और कला-संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए पीएलएफ पिछले सात वर्षों से लगातार काम कर रहा है। जयपुर में अब हर वर्ष 4 से 6 कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। अहमद ने कहा कि सरकार को कला और साहित्यिक आयोजनों को सहयोग देना चाहिए, जिससे ऐसे प्रयास और सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा किएलिट नशिस्त की यह श्रृंखला जयपुर के बाद दिल्ली, मुंबई और कोलकाता तक पहुंचेगी।