पटना में महावीर मंदिर के पास खुला टीओपी:पोस्ट पर परमानेंट रहेंगे पुलिसकर्मी, किसी प्रकार की परेशानी पर दे सकते आवेदन-शिकायत
कोतवाली इलाके के पटना जंक्शन और महावीर मंदिर से सटे TOP (टेंपररी आउट ऑफ पोस्ट) खोला गया है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार के दिन इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस लोकेशन पर काफी भीड़ रहती है। पास में स्टेशन और महावीर मंदिर भी है। ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। पुलिस का प्रेजेंस दिखे, इसीलिए यहां TOP बनाया गया है। उद्घाटन के दौरान SDPO लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानेदार अजय कुमार, अरविंद निराला समेत सभी मौजूद रहे। रोज तैनात होंगे पदाधिकारी फिलहाल TOP की जिम्मेदारी किसी पदाधिकारी को नहीं सौंपी गई है। थाने से ही इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। थानेदार अजय कुमार ने बताया कि रोज थाने से शिफ्ट वाइज पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इंचार्ज नहीं बनाया गया है। ड्यूटी में मौजूद पदाधिकारी मंदिर में तैनात कर्मियों को मॉनिटर करेंगे। ट्रैफिक पुलिस से भी समन्वय बनाकर चलेंगे। पटना जंक्शन इलाके में ऑटो लिफ्टर गैंग और स्नैचर गिरोह भी पर TOP की पैनी नजर होगी। महावीर मंदिर के परिसर और स्टेशन से बाहर निकलने के बाद होने वाली चोरी, छिनतई की घटना की शिकायत आमलोग TOP में कर सकते हैं। यहां पर पीड़ित आवेदन भी दे सकते हैं।
Jan 17, 2026 - 22:03
0
कोतवाली इलाके के पटना जंक्शन और महावीर मंदिर से सटे TOP (टेंपररी आउट ऑफ पोस्ट) खोला गया है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार के दिन इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस लोकेशन पर काफी भीड़ रहती है। पास में स्टेशन और महावीर मंदिर भी है। ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। पुलिस का प्रेजेंस दिखे, इसीलिए यहां TOP बनाया गया है। उद्घाटन के दौरान SDPO लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानेदार अजय कुमार, अरविंद निराला समेत सभी मौजूद रहे। रोज तैनात होंगे पदाधिकारी फिलहाल TOP की जिम्मेदारी किसी पदाधिकारी को नहीं सौंपी गई है। थाने से ही इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। थानेदार अजय कुमार ने बताया कि रोज थाने से शिफ्ट वाइज पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इंचार्ज नहीं बनाया गया है। ड्यूटी में मौजूद पदाधिकारी मंदिर में तैनात कर्मियों को मॉनिटर करेंगे। ट्रैफिक पुलिस से भी समन्वय बनाकर चलेंगे। पटना जंक्शन इलाके में ऑटो लिफ्टर गैंग और स्नैचर गिरोह भी पर TOP की पैनी नजर होगी। महावीर मंदिर के परिसर और स्टेशन से बाहर निकलने के बाद होने वाली चोरी, छिनतई की घटना की शिकायत आमलोग TOP में कर सकते हैं। यहां पर पीड़ित आवेदन भी दे सकते हैं।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.