बिहार-बंगाल सीमा पर फाइनेंस कर्मी से 2.87 लाख की लूट:जांच के लिए SIT गठित, पूछताछ के लिए 3 लोग हिरासत में
किशनगंज के पिछला पंचायत के पतलवा के पास बिहार-बंगाल सीमा पर दो फाइनेंस कर्मियों से 2 लाख 87 हजार 500 रुपए की लूट हुई है। पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। यह टीम मामले के त्वरित उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी पर केंद्रित है। पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में लूट के संबंध में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है। मंगलवार रात को भी पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिन्हें फिलहाल गोपनीय रखा गया है। इस संबंध में सोमवार देर शाम पूर्णिया बी कोठी निवासी फाइनेंस बैंक कर्मी अनिल कुमार के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हथियार के बल पर बदमाशों ने पैसे लूटे अनिल कुमार अपने सहयोगी पूर्णिया निवासी सुशांत कुमार के साथ सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत में रुपए कलेक्शन के लिए गए थे। कलेक्शन के बाद दोनों कर्मी ब्रांच लौट रहे थे। पतलवा के पास रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर रोका और रुपए छीन लिए। बदमाशों ने अनिल कुमार के बैग से 1 लाख 76 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन छीन लिया। वहीं, सुशांत कुमार के बैग से 1 लाख 11 हजार 500 रुपए, चार्जर और अन्य सामान लूटे गए।
Jan 15, 2026 - 12:10
0
किशनगंज के पिछला पंचायत के पतलवा के पास बिहार-बंगाल सीमा पर दो फाइनेंस कर्मियों से 2 लाख 87 हजार 500 रुपए की लूट हुई है। पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। यह टीम मामले के त्वरित उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी पर केंद्रित है। पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में लूट के संबंध में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है। मंगलवार रात को भी पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिन्हें फिलहाल गोपनीय रखा गया है। इस संबंध में सोमवार देर शाम पूर्णिया बी कोठी निवासी फाइनेंस बैंक कर्मी अनिल कुमार के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हथियार के बल पर बदमाशों ने पैसे लूटे अनिल कुमार अपने सहयोगी पूर्णिया निवासी सुशांत कुमार के साथ सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत में रुपए कलेक्शन के लिए गए थे। कलेक्शन के बाद दोनों कर्मी ब्रांच लौट रहे थे। पतलवा के पास रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर रोका और रुपए छीन लिए। बदमाशों ने अनिल कुमार के बैग से 1 लाख 76 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन छीन लिया। वहीं, सुशांत कुमार के बैग से 1 लाख 11 हजार 500 रुपए, चार्जर और अन्य सामान लूटे गए।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.