पंचकूला में शादी का झांसा देकर रेप करने वाला गिरफ्तार:यूपी का रहने वाला, पंजाब से पकड़ा; लड़की से इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
पंचकूला में पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाले और वर्तमान में पंचकूला में रह रहे एक पीड़ित परिवार ने सेक्टर-19 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने जुलाई 2025 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उनकी 17 वर्षीय बेटी से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सेक्टर-20 में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(m) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। गिरफ्तारी के डर से बदले ठिकाने पुलिस ने पीड़िता की लीगल एड (कानूनी सहायता) और सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के माध्यम से काउंसलिंग सुनिश्चित की ताकि उसे मानसिक सहयोग मिल सके। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने 16 जनवरी को मोहाली, पंजाब में छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और गिरफ्तारी के डर से ठिकाने बदल रहा था।



