रोहतक होटल संचालक मर्डर, दूसरा आरोपी गिरफ्तार:4 दिन के पुलिस रिमांड पर; बेटे को सड़क पर मिला था खून से लथपथ
रोहतक में गांव हसनगढ़ के होटल संचालक के ब्लाइंड मर्डर की वारदात में शामिल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के मामले का खुलासा किया जा सके। मृतक गुलाब सिंह ने झज्जर सोनीपत रोड नजदीक हसनगढ़ के पास होटल बना रखा था, जिसे वह पिछले 5 साल से चला रहा था। गुलाब सिंह रोजाना बाइक पर रात को करीब 12 से 1 बजे के बीच होटल बंद करके घर आता था। 29 दिसंबर को भी गुलाब सिंह होटल बंद करके घर जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी हत्या कर दी। रास्ते में गुलाब सिंह को पड़ा देख बेटे ने पहुंचाया अस्पताल गुलाब सिंह जब रात को घर नहीं पहुंचा तो उसका बेटा देवेंद्र अपने साथी के साथ पिता को देखने के लिए चला गया। जब देवेंद्र अपने दोस्त के साथ दिमसा अस्पताल के पास पहुंचा तो वहा गुलाब सिंह खून में लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। अज्ञात युवकों ने गुलाब सिंह पर तेजधार हथियार से हमला किया था। मौके पर नहीं मिली बाइक व मोबाइल मृतक गुलाब सिंह के बेटे देवेंद्र के अनुसार मौके पर उसके पिता की बाइक व मोबाइल नहीं मिला। देवेंद्र ने अपने पिता गुलाब सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गुलाब सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुलाब सिंह की हत्या के मामले में रजत काबू स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ के अधिकारी एसआई अश्वनी अहलावत ने बताया कि गुलाब सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रजत पुत्र करतार निवासी चांदनपुरा को काबू किया है। पुलिस इस मामले में पहले आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।



