नारायणपुर तिराहे पर लगेगा 150 फीट ऊँचा तिरंगा
नारायणपुर तिराहे पर लगेगा 150 फीट ऊँचा तिरंगा

नारायणपुर तिराहे पर लगेगा 150 फीट ऊँचा तिरंगा
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के सुझाव पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने दी स्वीकृति
किच्छा, दिनांक 29 सितम्बर 2025 –
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के सुझाव और लगातार प्रयासों पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल नारायणपुर तिराहे पर 150 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) स्थापित किया जाएगा। यह तिरंगा ध्वज न केवल क्षेत्र की पहचान बनेगा बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को भी अमर करेगा।
स्वीकृति मिलने के उपरांत आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सेनानी स्मारक स्थल का निरीक्षण कर ध्वज स्थापना हेतु उपयुक्त स्थान का चयन किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि –
“नारायणपुर तिराहे पर लगने वाला यह भव्य तिरंगा केवल ध्वज ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक होगा। यह ध्वज हर नागरिक के हृदय में देशभक्ति की भावना का संचार करेगा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण कराने वाला प्रेरणास्रोत बनेगा। तिरंगा हमारी आन, बान और शान है और इस ध्वज स्तंभ से सम्पूर्ण क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नगला सचिन शुक्ला, ग्राम प्रधान दीपिका देवी, निवर्तमान ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री किसान मोर्चा नारायण पाठक, अंकित पाठक, मोहित मिश्रा, संजय मिश्रा, डॉ राहुल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, डीएन यादव उपस्थित थे।