*नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।*

*नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।*

Nov 19, 2024 - 17:18
 0
*नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।*

*नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।*

*सितारगंज पुलिस ने 445 ग्राम चरस के साथ 01 चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।*

वर्तमान में जनपद में बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के निकट नेतृत्व में दिनांक 18.11.2024* को उ0नि0 इन्दर सिंह दैला द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चौकिंग करघटिया रोड सितारगंज के पास से अभियुक्त *सोना सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम देवीपुराथाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र-30 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मो०सा HF DELX बिना नम्बर प्लेट में परिवहन करते अकस्मात बरामदगी में अभियुक्त हसनैन के कब्जे से *445 ग्राम चरस नाजायज * बरामद की गयी है। उक्त संबंध में उपनिरीक्षक की इन्दर सिंह ढैला की दाखिला फर्द के आधार पर दिनांक-18.11.2024 को कोतवाली सितारगंज में *FIR NO- 371/2024 धारा -8/20/60 NDPS ACT बनाम सोना सिंह उर्फ सोनू उपरोक्त पंजीकृत किया। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आगे भी नशे का कारोबार करने वाले व नशा करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।