दरभंगा में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप:ग्रामीणों का हंगामा, काम बंद कराया; संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
दरभंगा के सिंहवाड़ा ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकार ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। भरहुल्ली पंचायत अंतर्गत कोरा मंडल टोला से हकराहा गोगौल तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत निर्माण कार्य हो रहा है। इस सड़क के मिट्टीकरण और जेएसबी कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। फिलहाल काम को बंद करा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। सड़क के किनारे से करीब तीन फीट गहरी मिट्टी खोदी गई है। फिर उसी मिट्टी को सड़क पर डाला जा रहा है, जिससे दोनों ओर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इस तरह के कार्य से सड़क की बुनियाद कमजोर हो जाएगी। यह इलाका बाढ़ प्रभावित है और हर साल सड़क के आसपास पानी जमा रहता है। किनारे की मिट्टी काटे जाने से भविष्य में सड़क धंसने की आशंका बढ़ गई है। फसलें प्रभावित होंगी और आवागमन में भी परेशानी होगी। ग्रामीण नंदकिशोर यादव, दुर्गा यादव, सरोज पासवान, मनोज पासवान, गोलू पांडे, राकेश मंडल, सागर मंडल, संजय मंडल, छोटू मिश्रा, अमरेश पांडे, ब्रजेश पांडे और विजय यादव ने विरोध जताया है। कानूनी कार्रवाई की मांग कोरा निवासी अमरेश कुमार पांडे ने बताया कि डायवर्जन सही तरीके से नहीं बनाया गया है। दोनों ओर से मिट्टी काटकर सड़क पर डाल दी गई है, जिससे मिट्टी गिरने का खतरा बना हुआ है। वार्ड संख्या-12 के सदस्य ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए कहा कि न तो ठेकेदार, न मुंशी और न ही कोई इंजीनियर मौके पर मौजूद रहता है। फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है। इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग, दरभंगा-2 के कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्य में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो वरीय अधिकारियों को लिखित शिकायत करेंगे। संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। बिना सूचना दिए निजी जमीन से काटी गई मिट्टी ग्रामीण नंदकिशोर यादव ने बताया कि सड़क स्थल पर न तो योजना बोर्ड लगाया गया है और न ही कार्य प्रारंभ व समाप्ति की तिथि या स्वीकृत राशि की कोई जानकारी दी गई है। वहीं, विजय यादव ने आरोप लगाया कि उनकी निजी जमीन से बिना सूचना के मिट्टी काटी गई है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
दरभंगा के सिंहवाड़ा ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकार ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। भरहुल्ली पंचायत अंतर्गत कोरा मंडल टोला से हकराहा गोगौल तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत निर्माण कार्य हो रहा है। इस सड़क के मिट्टीकरण और जेएसबी कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। फिलहाल काम को बंद करा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। सड़क के किनारे से करीब तीन फीट गहरी मिट्टी खोदी गई है। फिर उसी मिट्टी को सड़क पर डाला जा रहा है, जिससे दोनों ओर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इस तरह के कार्य से सड़क की बुनियाद कमजोर हो जाएगी। यह इलाका बाढ़ प्रभावित है और हर साल सड़क के आसपास पानी जमा रहता है। किनारे की मिट्टी काटे जाने से भविष्य में सड़क धंसने की आशंका बढ़ गई है। फसलें प्रभावित होंगी और आवागमन में भी परेशानी होगी। ग्रामीण नंदकिशोर यादव, दुर्गा यादव, सरोज पासवान, मनोज पासवान, गोलू पांडे, राकेश मंडल, सागर मंडल, संजय मंडल, छोटू मिश्रा, अमरेश पांडे, ब्रजेश पांडे और विजय यादव ने विरोध जताया है। कानूनी कार्रवाई की मांग कोरा निवासी अमरेश कुमार पांडे ने बताया कि डायवर्जन सही तरीके से नहीं बनाया गया है। दोनों ओर से मिट्टी काटकर सड़क पर डाल दी गई है, जिससे मिट्टी गिरने का खतरा बना हुआ है। वार्ड संख्या-12 के सदस्य ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए कहा कि न तो ठेकेदार, न मुंशी और न ही कोई इंजीनियर मौके पर मौजूद रहता है। फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है। इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग, दरभंगा-2 के कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्य में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो वरीय अधिकारियों को लिखित शिकायत करेंगे। संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। बिना सूचना दिए निजी जमीन से काटी गई मिट्टी ग्रामीण नंदकिशोर यादव ने बताया कि सड़क स्थल पर न तो योजना बोर्ड लगाया गया है और न ही कार्य प्रारंभ व समाप्ति की तिथि या स्वीकृत राशि की कोई जानकारी दी गई है। वहीं, विजय यादव ने आरोप लगाया कि उनकी निजी जमीन से बिना सूचना के मिट्टी काटी गई है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।