डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट, 3 घायल:छठी मईया प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की घटना, घायल बोला-अंधेरे में ले जाकर पीटा

शेखपुरा के बाऊ घाट थाना क्षेत्र के घाट कुसुंभा गांव में छठी मईया की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन व्यक्तियों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान घाट कुसुंभा गांव निवासी कपिल देव महतो के 35 वर्षीय बेटे भुना कुमार, भुना कुमार के 13 वर्षीय बेटे सोनू कुमार और रविंद्र राउत के 15 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है। भुना कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। अंधेरे में ले जाकर पीटा घायलों ने बताया कि जुलूस के दौरान दोनों बच्चे डीजे पर नाच रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें खींचकर अंधेरे में ले जाकर पीटना शुरू कर दिया। भुना कुमार उन्हें बचाने गए तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को गांव के नरसिंह महतो, अनिल महतो, सुनील महतो, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार और फंटूश कुमार सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई बाऊ घाट थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिल गई है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।

Oct 30, 2025 - 12:06
 0
डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट, 3 घायल:छठी मईया प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की घटना, घायल बोला-अंधेरे में ले जाकर पीटा
शेखपुरा के बाऊ घाट थाना क्षेत्र के घाट कुसुंभा गांव में छठी मईया की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन व्यक्तियों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान घाट कुसुंभा गांव निवासी कपिल देव महतो के 35 वर्षीय बेटे भुना कुमार, भुना कुमार के 13 वर्षीय बेटे सोनू कुमार और रविंद्र राउत के 15 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है। भुना कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। अंधेरे में ले जाकर पीटा घायलों ने बताया कि जुलूस के दौरान दोनों बच्चे डीजे पर नाच रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें खींचकर अंधेरे में ले जाकर पीटना शुरू कर दिया। भुना कुमार उन्हें बचाने गए तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को गांव के नरसिंह महतो, अनिल महतो, सुनील महतो, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार और फंटूश कुमार सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई बाऊ घाट थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिल गई है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।