टोहाना पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर:टीम को देखकर भागने का प्रयास, तलाशी लेने पर जेब से मिली हेरोइन

फतेहाबाद जिले में टोहाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक युवक को 2.35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में की गई। थाना शहर प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि 6 नवंबर को एएसआई मनजीत सिंह के नेतृत्व में चंडीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी। चंडीगढ़ रोड स्थित नेत्रालय अस्पताल के पास एक युवक पुलिस को देखकर नहर पटरी की ओर जाने लगा। शक होने पर रोक कर की पूछताछ पुलिस को शक होने पर उसे रोका और पूछताछ की। युवक की पहचान वार्ड नंबर-2, राजनगर टोहाना निवासी अक्षय के रूप में हुई। कानूनी प्रक्रिया के तहत अक्षय की तलाशी ली गई। उसकी जींस की जेब से 2.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बरामद हेरोइन को सील कर सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21ए, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए अक्षय को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।

Nov 7, 2025 - 22:35
 0
टोहाना पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर:टीम को देखकर भागने का प्रयास, तलाशी लेने पर जेब से मिली हेरोइन
फतेहाबाद जिले में टोहाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक युवक को 2.35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में की गई। थाना शहर प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि 6 नवंबर को एएसआई मनजीत सिंह के नेतृत्व में चंडीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी। चंडीगढ़ रोड स्थित नेत्रालय अस्पताल के पास एक युवक पुलिस को देखकर नहर पटरी की ओर जाने लगा। शक होने पर रोक कर की पूछताछ पुलिस को शक होने पर उसे रोका और पूछताछ की। युवक की पहचान वार्ड नंबर-2, राजनगर टोहाना निवासी अक्षय के रूप में हुई। कानूनी प्रक्रिया के तहत अक्षय की तलाशी ली गई। उसकी जींस की जेब से 2.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बरामद हेरोइन को सील कर सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21ए, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए अक्षय को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।