टिम कुक का बड़ा ऐलान 2026 तक आ रहा एपल का सुपर-स्मार्ट सिरी एआई

हालिए में एपल के सीईओ टिम कुक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि नया और अपडेटेड सिरी वर्जन अगले साल रिलीज होगा। हालांकि, अभी तक इसकी निश्चित समयसीमा की पुष्टि तय नहीं हुई। लोग एपल से ये उम्मीद जताई जा रही थी कि 2024 में आईओएस 18 अपडेट के साथ सिरी का नया लुक और काम करने का तरीका बदल जाएगा, लेकिन अब हम 2026 के नजदीक आ रहे हैं, तो अभी तर आईफोन 16 लॉन्च के समय पेश किए गए सिरी के नए अपडेट के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। अब एपल के सीईओ टिम कुक ने दावा किया है सर्वाजिनक रुप से करने का मतलब है कि कंपनी आखिरकार सही रास्ते पर है और हम बहुत जल्द सिरी एआई के पर्सनलाइज्ड वर्जन के बारे में और जानकारी प्रदान करेंगे।वैसे तो एपल ने आईफोन और अन्य डिवाइसेज में चैटजीपीटी यूज करने के लिए ओपनएआई के साथ करार किया था और कुक से इससे संबंधित एक सवाल पूछा गया कि एआई चैटबॉट्स के साथ और ऐसे समझौते हो सकते हैं, जब ओपनएआई के प्रतिद्वंदियों के साथ। जिसपर जवाब में एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी का इरादा और ज्यादा लोगों के साथ एकीकरण करने का है, जो थर्ड पार्टी डील्स की तरफ इशारा करती है, जो एपल के बाकी डिवासेज में भी एआई मॉडल ला सकती है। एपल और चैटजीपीटी  का एकीकरणअभी एपल का चैटजीपीटी के साथ एकीकरण है, उसी तरह से गूगल के जेमिनी का भी कंपनी के साथ एकीकरण होने के आसार हैं और कोई निकला हैं, तो संभावना है कि कैसे ये सभी थर्ड पार्टी एआई मॉडल एपल के इकोसिस्टम में काम करेंगे। आप चैटजीपीटी के फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं लेकिन उसका डाटा एक एक्सटर्नल सर्वर में भेजा जाता है, जिस पर एपल को कोई नियंत्रण नहीं होता और ही उसे पता होता है कि कैसे यूजर्स के डाटा को प्रोसेस किया जा रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर एपल को अपने स्मार्ट होम ईकोसिस्टम को बढ़ाना है तो इसके लिए मजबूत एआई रिबूट की जरुरत है, जिसपर 2026 में एपल का मुख्य फोकस रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 10-12 महीनों में फोल्डेबल आईफोन के डेब्यू की भी संभावना है। सिरी के नए वर्जन को सही सपोर्ट और आर्किटेक्चर मिले ताकि चैटजीपीटी और जेमिनी जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स को टक्कर मिलेगी। 

Nov 6, 2025 - 11:47
 0
टिम कुक का बड़ा ऐलान 2026 तक आ रहा एपल का सुपर-स्मार्ट सिरी एआई
हालिए में एपल के सीईओ टिम कुक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि नया और अपडेटेड सिरी वर्जन अगले साल रिलीज होगा। हालांकि, अभी तक इसकी निश्चित समयसीमा की पुष्टि तय नहीं हुई। लोग एपल से ये उम्मीद जताई जा रही थी कि 2024 में आईओएस 18 अपडेट के साथ सिरी का नया लुक और काम करने का तरीका बदल जाएगा, लेकिन अब हम 2026 के नजदीक आ रहे हैं, तो अभी तर आईफोन 16 लॉन्च के समय पेश किए गए सिरी के नए अपडेट के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। अब एपल के सीईओ टिम कुक ने दावा किया है सर्वाजिनक रुप से करने का मतलब है कि कंपनी आखिरकार सही रास्ते पर है और हम बहुत जल्द सिरी एआई के पर्सनलाइज्ड वर्जन के बारे में और जानकारी प्रदान करेंगे।

वैसे तो एपल ने आईफोन और अन्य डिवाइसेज में चैटजीपीटी यूज करने के लिए ओपनएआई के साथ करार किया था और कुक से इससे संबंधित एक सवाल पूछा गया कि एआई चैटबॉट्स के साथ और ऐसे समझौते हो सकते हैं, जब ओपनएआई के प्रतिद्वंदियों के साथ। जिसपर जवाब में एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी का इरादा और ज्यादा लोगों के साथ एकीकरण करने का है, जो थर्ड पार्टी डील्स की तरफ इशारा करती है, जो एपल के बाकी डिवासेज में भी एआई मॉडल ला सकती है। 

एपल और चैटजीपीटी  का एकीकरण

अभी एपल का चैटजीपीटी के साथ एकीकरण है, उसी तरह से गूगल के जेमिनी का भी कंपनी के साथ एकीकरण होने के आसार हैं और कोई निकला हैं, तो संभावना है कि कैसे ये सभी थर्ड पार्टी एआई मॉडल एपल के इकोसिस्टम में काम करेंगे। आप चैटजीपीटी के फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं लेकिन उसका डाटा एक एक्सटर्नल सर्वर में भेजा जाता है, जिस पर एपल को कोई नियंत्रण नहीं होता और ही उसे पता होता है कि कैसे यूजर्स के डाटा को प्रोसेस किया जा रहा है। 

इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर एपल को अपने स्मार्ट होम ईकोसिस्टम को बढ़ाना है तो इसके लिए मजबूत एआई रिबूट की जरुरत है, जिसपर 2026 में एपल का मुख्य फोकस रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 10-12 महीनों में फोल्डेबल आईफोन के डेब्यू की भी संभावना है। सिरी के नए वर्जन को सही सपोर्ट और आर्किटेक्चर मिले ताकि चैटजीपीटी और जेमिनी जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स को टक्कर मिलेगी।