सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, झारखंड सरकार ने गृह रक्षा वाहिनी की ओर से होम गार्ड के कुल 737 पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार बतौर होम गार्ड के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो जल्द ही आवेदन करें। बता दें कि, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरु हो रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर, 2025 है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना जरुरी है। वहीं, विशेष वर्ग वालों को आयु सीमा की छूट मिलेगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ग्रामीण होम गार्ड के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा सातवीं और शहरी होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं पास होना जरुरी है। इसके अलावा, सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 162 सेमी, जबकि एससी एवं एसटी पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 157 निर्धारित की गई है। सभी वर्गों की महिलाओं के लिए लंबाई 148 सेमी होनी जरुरी है। इतना ही नहीं, उम्मीदवार तकनीकी क्षेत्र में काम करने के लिए सक्षम हो।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक जांच परीक्षा, हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा और तकनीकी दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से कक्षा सातवीं या दसवीं के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में पास होने के लिए 100 में से 30 अंक प्राप्त करना जरुरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को तकनीकी दक्षता परीक्षा के लिए भी बुलाया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर दें।
- अब जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड कर दें।
- इसके बाद आपको निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और इसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए अपने पास रख लें।