गुरुग्राम में 2 चोर गिरफ्तार:8 बाइक बरामद, वाहन चोर गिरोह के सदस्य, दोनों आरोपियों पर 22 केस दर्ज
गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई सोहना क्राइम ब्रांच ने की। क्राइम ब्रांच सोहना की टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर 5 नवंबर को गुरुग्राम के सुभाष चौक से इन आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पलवल जिले के धीरंकी गांव निवासी परवेज (25) और पलवल के मलाई गांव निवासी तौफीक (34) के रूप में हुई है। यह मामला 29 अक्टूबर को बादशाहपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक शिकायत से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि गुरुग्राम के एरिया मॉल से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बादशाहपुर से हुई बाइक चोरी की वारदात के अलावा गुरुग्राम में वाहन चोरी की कुल आठ घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। वे चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी करते थे और सुनसान जगहों पर खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी परवेज के खिलाफ गुरुग्राम में चोरी के 10 मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, आरोपी तौफीक पर राजस्थान में चोरी, लूट, धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के 12 मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल आठ चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं।



