आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल में किया गया साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल में किया गया साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

Nov 12, 2024 - 03:48
 0
आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल में किया गया साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल में किया गया साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

रुद्रपुर 10 नवंबर को आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों तथा अभिभावक गण के लिए साइबर सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा वंदना के साथ किया गया| सर्वप्रथम प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट जी ने मुख्य अतिथियों इंस्पेक्टर श्रीमती ललिता शर्मा तथा सब इंस्पेक्टर श्रीमती वंदना चौधरी का अभिनंदन करते हुए उन्हें पौधा प्रदान किया|

कार्यशाला में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने वहां उपस्थित सभी लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और घोटालों से अवगत कराते हुए उन्हें इस विषय के प्रति जागरूक किया तथा धोखो से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी और इस क्राइम के बचाव हेतु अनेक तरीकों पर विस्तार से चर्चा की जिससे डिजिटल माध्यमों को सुरक्षित रूप से उपयोग किया जा सके| विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट जी ने अभिभावक गण को नई शिक्षा नीति तथा समग्र प्रगति कार्ड के बारे में जानकारी दी और बताया कि समग्र रिपोर्ट कार्ड बच्चों के विकास में सहायक होगा| इससे उनकी शैक्षिक मानसिक तथा शारीरिक प्रगति का मूल्यांकन किया जा सकेगा|

 अंत में विद्यालय संचालिका श्रीमती निधि राय जी द्वारा वहां उपस्थित सभी माननीय गण तथा अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया| अभिभावकों ने विद्यालय में आयोजित कार्यशाला की सराहना की|