पटना में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत:रेलवे ट्रैक पार करते समय चपेट में आए, परिजन बोले-4 दिन पहले सामान खरीदारी के लिए गए थे

पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय दो युवक दोनों ओर से आ रही ट्रेनों की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड की वीरपुर पंचायत निवासी छोटू कुमार और पटना जिले के ग्यासपुर निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छोटू कुमार पटना के ग्यासपुर बाजार में बेल्ट, चश्मा और बैग की दुकान चलाता था। वह चार दिन पहले दुकान के लिए सामान खरीदने पटना आया था। इस दौरान वह गोलू कुमार के घर पर रुका हुआ था। छोटू के चार दिन तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में गोलू के घर पहुंचे। वहां पता चला कि दोनों राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन गए थे। स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर परिजनों को दोनों युवकों के क्षत-विक्षत शव मिले। परिजनों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी।जीआरपी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठाए हैं।

Sep 9, 2025 - 19:55
 0
पटना में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत:रेलवे ट्रैक पार करते समय चपेट में आए, परिजन बोले-4 दिन पहले सामान खरीदारी के लिए गए थे
पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय दो युवक दोनों ओर से आ रही ट्रेनों की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड की वीरपुर पंचायत निवासी छोटू कुमार और पटना जिले के ग्यासपुर निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छोटू कुमार पटना के ग्यासपुर बाजार में बेल्ट, चश्मा और बैग की दुकान चलाता था। वह चार दिन पहले दुकान के लिए सामान खरीदने पटना आया था। इस दौरान वह गोलू कुमार के घर पर रुका हुआ था। छोटू के चार दिन तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में गोलू के घर पहुंचे। वहां पता चला कि दोनों राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन गए थे। स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर परिजनों को दोनों युवकों के क्षत-विक्षत शव मिले। परिजनों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी।जीआरपी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठाए हैं।