गुरुग्राम में 6.50 लाख वसूलने के लिए दोस्त का किडनैप:बीच रास्ते रोककर पीटा, गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

गुरुग्राम में सरेआम एक डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करने और उसको किडनैप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़कर पीड़ित को मुक्त करवाया। पीड़ित ने दो साल पहले आरोपियों से छह लाख 50 हजार रुपए लिए थे। आरोपियों की पहचान जयबीर (उम्र-26 वर्ष) निवासी गांव बारवास, जिला भिवानी और अमन (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव गारनपुरा, जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक डंडा और एमजी हेक्टर कार बरामद की है। आगे कार अड़ाकर रोका पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। 21 जनवरी को शाम को करीब 05:15 बजे अपने साथी पंकज के साथ कंपनी का सामान डिलीवर करके वापस आ रहा था। जब यह सुजुकी कंपनी SPR रोड के पास पहुंचा तभी एक स्विफ्ट कार ने उसकी ईको कार के आगे अचानक गाड़ी अड़ा दी। दूसरी कार से उतरे युवकों ने मारपीट की इसी दौरान एक अन्य कार भी वहां आ गई, जिसमें से जयबीर व अमन तथा कुछ अन्य व्यक्ति उतरे। सभी आरोपियों ने इसको इसकी गाड़ी से जबरदस्ती बाहर निकाला तथा लात-घूंसे व लकड़ी के डंडों से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने इसको जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती अपनी कार में डाल लिया और अपहरण करके ले जाने लगे। मौके पर पहुंची ईआरवी टीम ने पकड़ा उसी समय वहां पर पुलिस की ERV टीम पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर वो लोग घबरा गए और भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर अमन व जयबीर को कार सहित काबू कर लिया तथा इसको सुरक्षित उनके चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस अमन व जयबीर को पुलिस थाना ले गई। आरोपी हिसार में ट्रांसपोर्टर इस संबंध में खेड़की दौला थाना में केस दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयबीर हिसार में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है तथा आरोपी अमन गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। पीड़ित पर लगाया चोरी का आरोप आरोपी जयबीर ने बताया कि जिसका किडनैप किया है, वह इनका दोस्त है। वर्ष-2024 में जयबीर ने अपना एक ट्रक बेचा था, जिससे प्राप्त राशि उसने अपनी कार में रखी थी। उसी दौरान पीड़ित ने इसकी कार में रखे 06 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए और उन रुपयों को वह वापस नहीं दे रहा था। रुपए वापस न मिलने पर इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि उनका इरादा पीड़ित को डराकर रुपए वसूलने का था, लेकिन शिकायतकर्ता के साथ मौजूद पंकज द्वारा समय रहते पुलिस को सूचना देने से उनका मिशन फेल हो गया। दोनों आरोपियों काे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
गुरुग्राम में 6.50 लाख वसूलने के लिए दोस्त का किडनैप:बीच रास्ते रोककर पीटा, गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
गुरुग्राम में सरेआम एक डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करने और उसको किडनैप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़कर पीड़ित को मुक्त करवाया। पीड़ित ने दो साल पहले आरोपियों से छह लाख 50 हजार रुपए लिए थे। आरोपियों की पहचान जयबीर (उम्र-26 वर्ष) निवासी गांव बारवास, जिला भिवानी और अमन (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव गारनपुरा, जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक डंडा और एमजी हेक्टर कार बरामद की है। आगे कार अड़ाकर रोका पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। 21 जनवरी को शाम को करीब 05:15 बजे अपने साथी पंकज के साथ कंपनी का सामान डिलीवर करके वापस आ रहा था। जब यह सुजुकी कंपनी SPR रोड के पास पहुंचा तभी एक स्विफ्ट कार ने उसकी ईको कार के आगे अचानक गाड़ी अड़ा दी। दूसरी कार से उतरे युवकों ने मारपीट की इसी दौरान एक अन्य कार भी वहां आ गई, जिसमें से जयबीर व अमन तथा कुछ अन्य व्यक्ति उतरे। सभी आरोपियों ने इसको इसकी गाड़ी से जबरदस्ती बाहर निकाला तथा लात-घूंसे व लकड़ी के डंडों से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने इसको जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती अपनी कार में डाल लिया और अपहरण करके ले जाने लगे। मौके पर पहुंची ईआरवी टीम ने पकड़ा उसी समय वहां पर पुलिस की ERV टीम पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर वो लोग घबरा गए और भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर अमन व जयबीर को कार सहित काबू कर लिया तथा इसको सुरक्षित उनके चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस अमन व जयबीर को पुलिस थाना ले गई। आरोपी हिसार में ट्रांसपोर्टर इस संबंध में खेड़की दौला थाना में केस दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयबीर हिसार में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है तथा आरोपी अमन गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। पीड़ित पर लगाया चोरी का आरोप आरोपी जयबीर ने बताया कि जिसका किडनैप किया है, वह इनका दोस्त है। वर्ष-2024 में जयबीर ने अपना एक ट्रक बेचा था, जिससे प्राप्त राशि उसने अपनी कार में रखी थी। उसी दौरान पीड़ित ने इसकी कार में रखे 06 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए और उन रुपयों को वह वापस नहीं दे रहा था। रुपए वापस न मिलने पर इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि उनका इरादा पीड़ित को डराकर रुपए वसूलने का था, लेकिन शिकायतकर्ता के साथ मौजूद पंकज द्वारा समय रहते पुलिस को सूचना देने से उनका मिशन फेल हो गया। दोनों आरोपियों काे कोर्ट में पेश किया जाएगा।