गडकरी बोले- पुराने लोगों को रिटायर होना चाहिए:नई पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिए; वे जिम्मेदारी संभाल ले तो पुरानी पीढ़ी दूसरा काम करे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पुराने जनरेशन के लोगों को धीरे-धीरे रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। उन्हें नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए और उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। गडकरी रविवार को नागपुर में एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (AID) इवेंट के दौरान ‘एडवांटेज विदर्भ–खासदार औद्योगिक महोत्सव’ को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इसे AID के अध्यक्ष आशीष काले ने आयोजित किया था। गडकरी AID के चीफ मेंटर है। उन्होंने कहा- जब नए लोग ठीक से गाड़ी चलाने लगे तो सीनियर लोगों को दूसरा काम करना चाहिए। नागपुर में 6 से 8 फरवरी तक AID के ‘एडवांटेज विदर्भ’ एक्सपो का आयोजन होगा। इस साल एक्सपो का तीसरा साल है। उन्होंने बताया कि एक्सपो का मकसद भारत के इंडस्ट्रियल मैप पर विदर्भ को एक मजबूत और उभरते विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक्सपो में टेक्सटाइल, प्लास्टिक, खनिज, कोयला, विमानन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, हेल्थकेयर, फार्मा, रक्षा, रियल एस्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी और स्टार्टअप्स सहित कई क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी। जुलाई 2025 : गडकरी ने कहा था- जब तक स्वस्थ, काम करेंगे जुलाई 2025 में एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में जब गडकरी से पूछा गया कि क्या वे 75 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट लेंगे, तो उन्होंने कहा कि जब तक स्वस्थ हैं और अच्छा काम कर सकते हैं, तब तक काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा- जब लगे कि छोड़ देना चाहिए, तब छोड़ देंगे। --------------------------- गडकरी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... गडकरी ने प्रियंका को स्पेशल डिश खिलाई:कहा- भाई का काम किया तो बहन का भी करना होगा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। यहां गडकरी से वायनाड की सड़क और कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले राहुल गांधी का काम किया था, अब बहन का काम नहीं करेंगे तो सवाल उठेंगे। पूरी खबर पढ़ें...

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
गडकरी बोले- पुराने लोगों को रिटायर होना चाहिए:नई पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिए; वे जिम्मेदारी संभाल ले तो पुरानी पीढ़ी दूसरा काम करे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पुराने जनरेशन के लोगों को धीरे-धीरे रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। उन्हें नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए और उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। गडकरी रविवार को नागपुर में एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (AID) इवेंट के दौरान ‘एडवांटेज विदर्भ–खासदार औद्योगिक महोत्सव’ को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इसे AID के अध्यक्ष आशीष काले ने आयोजित किया था। गडकरी AID के चीफ मेंटर है। उन्होंने कहा- जब नए लोग ठीक से गाड़ी चलाने लगे तो सीनियर लोगों को दूसरा काम करना चाहिए। नागपुर में 6 से 8 फरवरी तक AID के ‘एडवांटेज विदर्भ’ एक्सपो का आयोजन होगा। इस साल एक्सपो का तीसरा साल है। उन्होंने बताया कि एक्सपो का मकसद भारत के इंडस्ट्रियल मैप पर विदर्भ को एक मजबूत और उभरते विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक्सपो में टेक्सटाइल, प्लास्टिक, खनिज, कोयला, विमानन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, हेल्थकेयर, फार्मा, रक्षा, रियल एस्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी और स्टार्टअप्स सहित कई क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी। जुलाई 2025 : गडकरी ने कहा था- जब तक स्वस्थ, काम करेंगे जुलाई 2025 में एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में जब गडकरी से पूछा गया कि क्या वे 75 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट लेंगे, तो उन्होंने कहा कि जब तक स्वस्थ हैं और अच्छा काम कर सकते हैं, तब तक काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा- जब लगे कि छोड़ देना चाहिए, तब छोड़ देंगे। --------------------------- गडकरी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... गडकरी ने प्रियंका को स्पेशल डिश खिलाई:कहा- भाई का काम किया तो बहन का भी करना होगा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। यहां गडकरी से वायनाड की सड़क और कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले राहुल गांधी का काम किया था, अब बहन का काम नहीं करेंगे तो सवाल उठेंगे। पूरी खबर पढ़ें...