अयोध्या में बीएससी छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला:बर्थडे पार्टी में पुरानी रंजिश में वारदात, गंभीर हालत में KGMU में भर्ती; आरोपियों की तलाश जारी
अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र में युवाओं के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान बीएससी सेकेंड ईयर के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) रेफर कर दिया गया। परिजन की ओर से मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी है। आरोपियों से घायल युवक पहले भी विवाद हो चुके हैं। यहां देखें दो तस्वीरें... यहां जानें पूरा मामला करम डांडा गांव के पूर्व प्रधान चंद्रपाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनका नाती आदित्य श्रीवास्तव बुधवार की रात में करीब 9:30 बजे पड़ोसी दीपांशु यादव के साथ करम डांडा पूरे झलिहन गांव में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। इसी दौरान गांव के ही सौरभ पुत्र खुशीराम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया विवाद बढ़ने पर सौरभ ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर आदित्य पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में आदित्य गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करके परिजनों देर रात करीब 2 बजे को सूचना दी। आनन-फानन में पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। फिलहाल आदित्य का इलाज KGMU के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि आदित्य की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई घायल के बाबा की तहरीर पर पुलिस ने सौरभ समेत दो-तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, थाना अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि नामजद आरोपी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।



