कुरुक्षेत्र जेल में मोबाइल पकड़ा:1 दिन पहले बाहर से फेंका था, नशा नुमा सफेद पाउडर बरामद, 4 पर केस

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला जेल में मोबाइल फेंके जाने की घटना के बाद कल शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें जेल के ब्लॉक नंबर-03 के कमरा नंबर-01 से एक मोबाइल फोन, डेटा केबल और नशा नुमा सफेद पाउडर बरामद किया गया है। मामले में 4 हवालाती बंदियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जेल में पहले भी कई बार मोबाइल मिलने की घटनाएं हो चुकी है। जेल DSP शिवेंद्र पाल के मुताबिक, 23 अक्टूबर को जिला जेल में बाहर 2 लोग पैकेट फेंककर फरार हो गए थे, जिसे वार्डन ने देख लिया था। इस पैकेट से 2 मोबाइल, डेटा केबल और नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। घटना के बाद रात की गिनती के बाद जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ब्लॉक-3 के कमरे से मिला मोबाइल सर्चिंग के दौरान टीम को ब्लॉक नंबर-03 के कमरा नंबर-01 में रह रहे 4 हवालाती बंदी सिकंदर सिंह से एक स्लेटी रंग का A26 मार्का कचौड़ा कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया। जिसमें बैटरी थी, लेकिन सिम नहीं थी। इसके अलावा उसके साथी लवलीश उर्फ मोंटी की लाल रंग की टी-शर्ट की जेब से नशा नुमा सफेद पाउडर बरामद किया। डेटा केबल भी बरामद वहीं बंदी सुनील कुमार उर्फ शीला के मटमैले रंग के लोअर की दाहिनी जेब से एक सफेद रंग की डेटा केबल बरामद की गई, जबकि चौथे बंदी सलिंद्र से पूछताछ के बाद उस मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात सामने आई। टीम ने मोबाइल और अन्य सामान को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रिजन एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Oct 25, 2025 - 08:02
 0
कुरुक्षेत्र जेल में मोबाइल पकड़ा:1 दिन पहले बाहर से फेंका था, नशा नुमा सफेद पाउडर बरामद, 4 पर केस
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला जेल में मोबाइल फेंके जाने की घटना के बाद कल शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें जेल के ब्लॉक नंबर-03 के कमरा नंबर-01 से एक मोबाइल फोन, डेटा केबल और नशा नुमा सफेद पाउडर बरामद किया गया है। मामले में 4 हवालाती बंदियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जेल में पहले भी कई बार मोबाइल मिलने की घटनाएं हो चुकी है। जेल DSP शिवेंद्र पाल के मुताबिक, 23 अक्टूबर को जिला जेल में बाहर 2 लोग पैकेट फेंककर फरार हो गए थे, जिसे वार्डन ने देख लिया था। इस पैकेट से 2 मोबाइल, डेटा केबल और नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। घटना के बाद रात की गिनती के बाद जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ब्लॉक-3 के कमरे से मिला मोबाइल सर्चिंग के दौरान टीम को ब्लॉक नंबर-03 के कमरा नंबर-01 में रह रहे 4 हवालाती बंदी सिकंदर सिंह से एक स्लेटी रंग का A26 मार्का कचौड़ा कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया। जिसमें बैटरी थी, लेकिन सिम नहीं थी। इसके अलावा उसके साथी लवलीश उर्फ मोंटी की लाल रंग की टी-शर्ट की जेब से नशा नुमा सफेद पाउडर बरामद किया। डेटा केबल भी बरामद वहीं बंदी सुनील कुमार उर्फ शीला के मटमैले रंग के लोअर की दाहिनी जेब से एक सफेद रंग की डेटा केबल बरामद की गई, जबकि चौथे बंदी सलिंद्र से पूछताछ के बाद उस मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात सामने आई। टीम ने मोबाइल और अन्य सामान को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रिजन एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।