फरीदाबाद में दिल्ली एम्स के कर्मचारी की मौत:ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, हेलमेट निकलने से सिर फटा

फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर-19 पर जेसीबी चौक के पास बाइक सवार युवक को एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-58 थाना पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम वरूण (29) था। वह दिल्ली बदरपुर के गौतमनगर में परिवार के साथ रह रहा था। वह बुधवार तड़के 4 बजे अपने दोस्त सतवीर को झाड़सेतली के पास छोड़ने गया था। वहां से वापस लौटते समय जेसीबी चौक के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। टक्कर से हेलमेट दूर जाकर गिरा स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि वरूण बाइक के साथ कई फिट दूर जाकर गिरा और उसका हेलमेट सिर से निकल कर गिर गया। जिसके कारण जब उसका सिर सड़क से टकराया तो बचाव नहीं हो सका। जिससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

Oct 22, 2025 - 19:13
 0
फरीदाबाद में दिल्ली एम्स के कर्मचारी की मौत:ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, हेलमेट निकलने से सिर फटा
फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर-19 पर जेसीबी चौक के पास बाइक सवार युवक को एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-58 थाना पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम वरूण (29) था। वह दिल्ली बदरपुर के गौतमनगर में परिवार के साथ रह रहा था। वह बुधवार तड़के 4 बजे अपने दोस्त सतवीर को झाड़सेतली के पास छोड़ने गया था। वहां से वापस लौटते समय जेसीबी चौक के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। टक्कर से हेलमेट दूर जाकर गिरा स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि वरूण बाइक के साथ कई फिट दूर जाकर गिरा और उसका हेलमेट सिर से निकल कर गिर गया। जिसके कारण जब उसका सिर सड़क से टकराया तो बचाव नहीं हो सका। जिससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।