अजमेर की कृषि मंडी में हड़ताल, कारोबार ठप:1% मंडी सेस सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध, 5 जुलाई तक जारी रहेगी
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर अजमेर की कृषि मंडी व्यापार संघ ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी। अब 5 जुलाई तक मंडी में कारोबार ठप रहेगा। सरकार द्वारा व्यापारियों की जायज मांगों की लगातार अनदेखी से व्यापारिक समुदाय में रोष है। पहले दिन हड़ताल से करीब पांच करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। व्यापारी फूल चंद शर्मा ने बताया अगर मांगे नहीं मानी गई तो आन्दोलन तेज किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार की ओर से एक जुलाई से लागू किए गए 1% मंडी सेस के विरोध में 2 से 5 जुलाई तक प्रदेश की सभी 247 मंडियों में सांकेतिक व्यापार बंद रखने की घोषणा की। तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल और मसाला उद्योग भी बंद का समर्थन करेंगे। उन्होंने सरकार पर एमनेस्टी स्कीम लाकर ब्याज व पेनल्टी माफी के आदेश जारी न करने का भी आरोप लगाया। संघ ने चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिए तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा। व्यापार संघ की प्रमुख मांगें
