चाउमीन के पैसे विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या:बांका में घर के आंगन में शव रखकर आरोपी फरार, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

बांका के सूईया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में शुक्रवार शाम चाउमीन के पैसे को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक रोहित यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के बाद रोहित का शव उसके घर के आंगन में पहुंचा दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर सूईया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। मृतक की पत्नी यशोदा देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में मेहंदी गांव के अशोक यादव, अजीत यादव, बालमुकुंद यादव और अनिल यादव सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने बताया कि नामजद आरोपी रोहित को चाउमीन खिलाने के बहाने घर से ले गए थे। चाउमीन के पैसे को लेकर विवाद गांव के महादलित टोला स्थित दुकान पर आरोपियों ने रोहित से चाउमीन के पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर सभी ने मिलकर रोहित की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव को घर लाकर आंगन में फेंककर भाग निकले। रोहित के सिर के पिछले हिस्से में गहरा घाव पाया गया है, और उसके गले पर दबाने के स्पष्ट निशान भी थे। घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पत्नी बार बार बदहवास हो रहे थे। मृतक अपने पीछे पत्नी बच्चे एवं माता-पिता सहित हरा भरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीत यादव सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आवेदन के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Dec 6, 2025 - 09:55
 0
चाउमीन के पैसे विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या:बांका में घर के आंगन में शव रखकर आरोपी फरार, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
बांका के सूईया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में शुक्रवार शाम चाउमीन के पैसे को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक रोहित यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के बाद रोहित का शव उसके घर के आंगन में पहुंचा दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर सूईया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। मृतक की पत्नी यशोदा देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में मेहंदी गांव के अशोक यादव, अजीत यादव, बालमुकुंद यादव और अनिल यादव सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने बताया कि नामजद आरोपी रोहित को चाउमीन खिलाने के बहाने घर से ले गए थे। चाउमीन के पैसे को लेकर विवाद गांव के महादलित टोला स्थित दुकान पर आरोपियों ने रोहित से चाउमीन के पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर सभी ने मिलकर रोहित की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव को घर लाकर आंगन में फेंककर भाग निकले। रोहित के सिर के पिछले हिस्से में गहरा घाव पाया गया है, और उसके गले पर दबाने के स्पष्ट निशान भी थे। घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पत्नी बार बार बदहवास हो रहे थे। मृतक अपने पीछे पत्नी बच्चे एवं माता-पिता सहित हरा भरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीत यादव सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आवेदन के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।