मानसी पुलिस-एसटीएफ की कार्रवाई में युवक गिरफ्तार:देसी कट्टा बरामद, तीन जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ा

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बलकुंडा गांव से शुक्रवार को मानसी पुलिस और खगड़िया एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक की पहचान हुई गिरफ्तार युवक की पहचान बलकुंडा गांव निवासी ललित सिंह के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी बलकुंडा गांव के पास से हुई। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गश्त तेज थाना प्रभारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की नजर से अपराधी बच नहीं पाएंगे। दियारा इलाके में विशेष निगरानी दीपक कुमार ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि दियारा क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है, ताकि वहां अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Dec 6, 2025 - 09:55
 0
मानसी पुलिस-एसटीएफ की कार्रवाई में युवक गिरफ्तार:देसी कट्टा बरामद, तीन जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ा
खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बलकुंडा गांव से शुक्रवार को मानसी पुलिस और खगड़िया एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक की पहचान हुई गिरफ्तार युवक की पहचान बलकुंडा गांव निवासी ललित सिंह के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी बलकुंडा गांव के पास से हुई। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गश्त तेज थाना प्रभारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की नजर से अपराधी बच नहीं पाएंगे। दियारा इलाके में विशेष निगरानी दीपक कुमार ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि दियारा क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है, ताकि वहां अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।