भोजपुर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन:एयरपोर्ट के लिए होगी सीधी बहाली, 25 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
भोजपुर जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन आरा कैंपस में आज(6 दिसंबर) एक दिवसीय रोजगार कैंप लगेगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी साथ आ सकते हैं। प्राइवेट कंपनी में 'ऑन द स्पॉट' नौकरी मिलेगी। कैंप जिला नियोजनालय की ओर से लगाया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनी Flywide Aviation Academy Patna अभ्यर्थियों का योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अपना निबंधन करा लें। कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी। 17 से 26 वर्ष तक के पुरूष कैंडिडेट्स को को AIRPORT GROUND STAFF, AIR HOSTESS, RETAIL के पद पर ऑन द स्पॉट रोजगार मिलेगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी साथ लाना जरूरी है । कंपनी का नाम- Flywide Aviation Academy, Patna पद- AIRPORT GROUND STAFF, AIR HOSTESS, RETAIL शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और ग्रेजुएट उम्र- 17 से 26 वर्ष तक आवेदक- पुरुष सैलरी- 17,000–25,000 रुपए तक स्थान-जिला नियोजनालय, कृषि भवन कैंपस, आरा समय- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इस जॉब कैंप में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी ।
भोजपुर जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन आरा कैंपस में आज(6 दिसंबर) एक दिवसीय रोजगार कैंप लगेगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी साथ आ सकते हैं। प्राइवेट कंपनी में 'ऑन द स्पॉट' नौकरी मिलेगी। कैंप जिला नियोजनालय की ओर से लगाया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनी Flywide Aviation Academy Patna अभ्यर्थियों का योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अपना निबंधन करा लें। कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी। 17 से 26 वर्ष तक के पुरूष कैंडिडेट्स को को AIRPORT GROUND STAFF, AIR HOSTESS, RETAIL के पद पर ऑन द स्पॉट रोजगार मिलेगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी साथ लाना जरूरी है । कंपनी का नाम- Flywide Aviation Academy, Patna पद- AIRPORT GROUND STAFF, AIR HOSTESS, RETAIL शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और ग्रेजुएट उम्र- 17 से 26 वर्ष तक आवेदक- पुरुष सैलरी- 17,000–25,000 रुपए तक स्थान-जिला नियोजनालय, कृषि भवन कैंपस, आरा समय- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इस जॉब कैंप में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी ।