खगड़िया सांसद का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा:सामुदायिक रसोई में मिली गड़बड़ी, एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश

खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने खुटिया मानसी स्थित जालिम बाबू टोला मध्य विद्यालय की सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। रसोई में भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों में कमियां मिलीं। सांसद ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद ने चैधा बन्नी हॉल्ट का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को हर संभव सहायता देने को कहा। उन्होंने परबत्ता प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इनमें कबेला पंचायत का जागृति टोला, डुमरिया खुर्द, जोरावरपुर और माधवपुर पंचायत शामिल थे। साथ ही तेंमथा करारी, लगार पंचायत, सलारपुर और कुल्हारीया पंचायत का भी दौरा किया। भरतखण्ड, सौढ उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में भी पहुंचे। सांसद ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी न होने का आश्वासन दिया। सभी को समय पर सहायता पहुंचाने का वादा किया।

Aug 14, 2025 - 17:25
 0
खगड़िया सांसद का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा:सामुदायिक रसोई में मिली गड़बड़ी, एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश
खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने खुटिया मानसी स्थित जालिम बाबू टोला मध्य विद्यालय की सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। रसोई में भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों में कमियां मिलीं। सांसद ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद ने चैधा बन्नी हॉल्ट का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को हर संभव सहायता देने को कहा। उन्होंने परबत्ता प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इनमें कबेला पंचायत का जागृति टोला, डुमरिया खुर्द, जोरावरपुर और माधवपुर पंचायत शामिल थे। साथ ही तेंमथा करारी, लगार पंचायत, सलारपुर और कुल्हारीया पंचायत का भी दौरा किया। भरतखण्ड, सौढ उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में भी पहुंचे। सांसद ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी न होने का आश्वासन दिया। सभी को समय पर सहायता पहुंचाने का वादा किया।