घर खर्च चलाने लिए कोर्ट पहुंचा DIG भुल्लर का परिवार:CBI ने सभी बैंक अकाउंट किए फ्रीज, चंडीगढ़ कोर्ट में 20 नवंबर को सुनवाई
पंजाब में रिश्वत लेने और करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोपों का सामना कर रहे DIG हरचरण सिंह भुल्लर के परिवार को घर का खर्च चलाना अब मुश्किल हो गया है। CBI की तरफ से उनके सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे। जिन्हें डी फ्रीज करवाने के लिए उनके बेटे की तरफ से चंडीगढ़ जिला कोर्ट में अर्जी लगाई है। कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी किया है और अब इस पर अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। सेलरी अकाउंट से लेकर परिवार के खाते भी फ्रीज CBI की तरफ से DIG HS भुल्लर के सैलरी अकाउंट के साथ साथ उनके बेटे का सैलरी अकाउंट और पिता का पेंशन खाता भी फ्रीज किया हुआ है। उनका बेटा पंजाब में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल है। वह खेतीबाड़ी और किराए से होने वाली आमदन भी नहीं निकाल पा रहे हैं। बैंक खाते डी फ्रीज करने की मांग हरचरण सिंह भुल्लर के वकील एसपीएस भुल्लर ने सोमवार (17 नवंबर) को जिला अदालत में अर्जी दायर कर उनके बैंक खाते डी-फ्रीज करने की मांग की। इस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने CBI को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इस पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी। एडवोकेट ने अदालत में कहा है कि CBI जांच जारी रख सकती है, मगर उनके बैंक खाते डी फ्रीज किए जाने चाहिए।



