फिल्मी दुनिया की चमक-दमक, स्टारडम और करोड़ों की कमाई ये सभी वह चीजें हैं, जिसके कारण आज के युवा एक्टिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन अक्षय कुमार के बेटे आरव ने इससे खुद को दूर रखा है। आरव फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग की बजाय दूसरी फील्ड में अपना कॅरियर चुना है। हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया कि आरव ने साफ कहा है कि वह एक्टिंग में अपना कॅरियर नहीं बनाना चाहते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव एक्टिंग की बजाय किस फील्ड में अपना कॅरियर बना रहे हैं।
फैशन डिजाइनिंग के लिए ठुकरा दिया फिल्मी कॅरियर
अक्षय कुमार बताते हैं कि उनके बेटे आरव फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं। एक्टर के बेटे को एक्टिंग नहीं करनी है। न ही वह फैमिली के प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारियां संभालना चाहते हैं। आरव ने फैशन में अपना जुनून पाया और पूरी तरह से फोकस्ड होकर इस कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। आरव एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं।
हालांकि अभिनेता अक्षय को उम्मीद थी कि आरव भी उनकी तरह फिल्मों में आएंगे। एक्टर ने कहा कि वह अपने बेटे की महत्वकांक्षा और खुशी को पूरे दिल से सपोर्ट करते हैं। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आरव फिल्मों में नहीं आना चाहता है।
15 की उम्र में छोड़ दिया था घर
आरव ने फैशन डिजाइनिंग में कॅरियर बनाने के जुनून के चलते छोटी उम्र में बड़ा फैसला लिया था। आरव ने महज 15 साल की उम्र में लंदन गए और लोगों की नजरों से खुद को दूर रखा। आरव लंदन में फैशन डिजाइन की पढ़ाई कर रहे हैं। वह बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अपना रास्ता खुद तैयार कर रहे हैं।
तेजी से ग्रो हो रहा फैशन इंडस्ट्री
फैशन इंडस्ट्री तेजी से ग्रो हो रही है, जिसने इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर कॅरियर ऑप्शन को बढ़ा दिया है। अगर आपको फैशन में इंट्रेस्ट है, क्रिएटिव हैं और बारीकियों पर नजर रखते हैं, तो आप इस फील्ड में अच्छा कॅरियर बना सकते हैं। इस फील्ड में कॅरियर बनाने के लिए डिप्लोमा कोर्स से लेकर पीएचडी डिग्री ले सकते हैं।
12वीं के बाद करें कोर्स
अगर आप CBSE, ICSE या स्टेट लेवल मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास हैं। तो आप इस फील्ड में अपना कॅरियर बना सकते हैं। वहीं कुछ संस्थान 10वीं के बाद भी फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स का ऑप्शन देते हैं।
12वीं के बाद ग्रेजुएशन लेवल पर B.Sc, B.A, B.Des, B.F. Tech से 3-4 साल के डिग्री कोर्स कर सकते हैं। मास्टर्स लेवल पर M.Des, M. Fashion Design/ Fashion Technology 1 से 2 साल वाला कोर्स कर सकते हैं। इस तरह से इसमें पीएचडी 3-6 साल का डॉक्टरेट कोर्स ऑप्शन होता है।
ऐसे मिलता है एडमिशन
इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर सकते हैं। जिसमें NID, यूसीईईडी, सीईईडी, NIIFT, सीयूईटी, कैट, गेट आदि शामिल हैं। वहीं कुछ संस्थानों में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है, आप जिस संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।
जॉब
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियां अलग-अलग पदों पर जॉब ऑफर करती हैं। आप बतौर फैशन डिजाइनर, फैशन कॉन्सेप्ट मैनेजर, फैशन मार्केटर, फैशन कंसल्टेंट या पर्सनल स्टाइलिश, टेक्निकल डिजाइनर, क्वालिटी कंट्रोलर, फैशन कॉर्डिनेटर और फैशन शो ऑर्गनाइजर जैसे पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
सैलरी
फैशन डिजाइनिंग का यह कोर्स एक्सपीरियंस के आधार पर तय होता है। इस इंडस्ट्री में फ्रेशर्स को शुरूआती सालाना पैकेज 3 लाख रुपए हो सकता है। जोकि एक्सपीरियंस के बाद 30-35 लाख रुपए तक पहुंच सकता है। वहीं विदेशों में जॉब करके आप सालाना 50 से 70 लाख रुपए कमा सकते हैं।