IB MTS 2025: IB MTS 2025 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी का बड़ा मौका

गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की अधिसूचना को जारी कर दिया है। इस अधिसूचना के तहत 362 पदों पर भर्ती की जाएगी। आईबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए 22 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर 24 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया गया है और इन पदों पर सिलेक्शन रिटेन एक्जाम के जरिए होगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं।कौन भर सकते हैं फॉर्मकैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा 18 से 25 साल निर्धारित की गई है। जिसकी गणना 14 दिसंबर 2025 के आधार पर होगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम 3 साल, SC/ST कैंडिडेट्स को अधिकतम 5 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।इसे भी पढ़ें: Nursery Admission 2026: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, KG, 1st क्लास में एडमिशन का शेड्यूल जारी, 04 दिसंबर से आवेदन शुरूसैलरीचयनित कैंडिडेट्स को पे-लेवल-1 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा मूल वेतन का 20% विशेष सुरक्षा भत्ता दिया जाएगा। जोकि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य भत्तों के अतिरिक्त होगा।एग्जाम पैटर्नबता दें कि पहला चरण टियर -I होगा, जोकि ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव प्रकार का टेस्ट होगा। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान 1 घंटे का समय मिलेगा। इस टेस्ट में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (20 अंक), जनरल अवेयरनेस (40 अंक), रीजनिंग/लॉजिकल एबिलिटी (20 अंक) और इंग्लिश लैंग्वेज (20 अंक) शामिल होंगे। हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी।दूसरा चरण टियर-II डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 150 शब्दों में इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित लेखन करना होगा। यह टेस्ट 50 अंकों का होगा, लेकिन यह सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर की है। इसमें उम्मीदवारों को कम से कम 20 अंक प्राप्त करना जरूरी है।ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनसबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in/en पर जाएं।इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाएं और IB MTS 2025 Notification लिंक पर क्लिक करें।अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।एजुकेशन क्वालिफिकेशन, योग्यता, आयु और अन्य जरूरी विवरण भरें।आवेदन को ऑनलाइन सबमिट करें और भविष्य के लिए एक कॉपी प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।

Dec 5, 2025 - 11:31
 0
IB MTS 2025: IB MTS 2025 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी का बड़ा मौका
गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की अधिसूचना को जारी कर दिया है। इस अधिसूचना के तहत 362 पदों पर भर्ती की जाएगी। आईबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए 22 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर 24 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया गया है और इन पदों पर सिलेक्शन रिटेन एक्जाम के जरिए होगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं।

कौन भर सकते हैं फॉर्म

कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा 18 से 25 साल निर्धारित की गई है। जिसकी गणना 14 दिसंबर 2025 के आधार पर होगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम 3 साल, SC/ST कैंडिडेट्स को अधिकतम 5 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Nursery Admission 2026: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, KG, 1st क्लास में एडमिशन का शेड्यूल जारी, 04 दिसंबर से आवेदन शुरू


सैलरी

चयनित कैंडिडेट्स को पे-लेवल-1 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा मूल वेतन का 20% विशेष सुरक्षा भत्ता दिया जाएगा। जोकि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य भत्तों के अतिरिक्त होगा।

एग्जाम पैटर्न

बता दें कि पहला चरण टियर -I होगा, जोकि ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव प्रकार का टेस्ट होगा। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान 1 घंटे का समय मिलेगा। इस टेस्ट में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (20 अंक), जनरल अवेयरनेस (40 अंक), रीजनिंग/लॉजिकल एबिलिटी (20 अंक) और इंग्लिश लैंग्वेज (20 अंक) शामिल होंगे। हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी।

दूसरा चरण टियर-II डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 150 शब्दों में इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित लेखन करना होगा। यह टेस्ट 50 अंकों का होगा, लेकिन यह सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर की है। इसमें उम्मीदवारों को कम से कम 20 अंक प्राप्त करना जरूरी है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in/en पर जाएं।
इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाएं और IB MTS 2025 Notification लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन, योग्यता, आयु और अन्य जरूरी विवरण भरें।
आवेदन को ऑनलाइन सबमिट करें और भविष्य के लिए एक कॉपी प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।