BSF दरोगा की पत्नी से चेन लूटने वाले का एनकाउंटर:मुरादाबाद पुलिस ने पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया; चेन लूट की 3 वारदात कबूल कीं
मुरादाबाद पुलिस ने BSF दरोगा की पत्नी से चेन लूटने वाले बाइकर्स गैंग के एक मेंबर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। गैंग का दूसरा मेंबर मौके से निकल भागा। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़े गए बदमाश के कब्जे से दरोगा की पत्नी की लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की है। पुलिस की ये मुठभेड़ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में वेव सिनेमा के पास हुई। पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम-पता अरमान पुत्र अतीक उर रहमान निवासी ऊपरकोट टंकी मोहल्ला मदरसा थाना कोतवाली जिला बुलंदशहर बताया है। जबकि अपने फरार साथी का नाम-पता राशिद उर्फ मोसिन पुत्र भूरे पहलवाल उर्फ गुच्छन निवासी किशनकुंज लक्ष्मीनगर दिल्ली बताया है। पुलिस फरार राशिद उर्फ मोसिन की तलाश में भी छापामारी कर रही है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में साईं मंदिर रोड यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक के पास 02 मई की सुबह बाइक सवार दो लुटेरों ने बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर आनंद पाल सिंह की पत्नी नीलम की सोने की चेन लूट ली थी। घटना के समय नीलम संभल से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थीं। उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार हाे गए थे। एसपी सिटी रणविजय विजय सिंह ने बताया कि घायल अरमान ने मझोला के कांशीराम नगर में और स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास भी घटना करने की बात कबूल की है।
