हांसी में दिवंगत कर्मचारी के परिवार को 24.21 लाख दिए:SP बोले- बच्चों की शिक्षा में परेशानी नहीं होगी, ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

हिसार के हांसी में एसपी अमित यशवर्धन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतीस (निवासी ढाणी ब्राह्मण) की धर्मपत्नी आशा को आर्थिक सहयोग स्वरूप 24 लाख 21 हजार 500 रुपए का चेक दिया। यह राशि विभागीय सहयोग और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हांसी पुलिस अपने हर कर्मचारी को परिवार का हिस्सा मानती है। किसी कर्मचारी के निधन के बाद उसके परिजनों को अकेला महसूस न हो, यह विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को न तो आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़े और न ही बच्चों की शिक्षा तथा परिवार की अन्य आवश्यकताओं में कोई बाधा आए। उन्होंने स्वर्गीय सतीस की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और योगदान अमूल्य हैं। विभाग सदैव उनके परिवार की मदद के लिए तत्पर रहेगा और किसी भी आवश्यकता पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी स्वर्गीय सतीस को श्रद्धांजलि अर्पित की और आशा व उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Sep 10, 2025 - 21:39
 0
हांसी में दिवंगत कर्मचारी के परिवार को 24.21 लाख दिए:SP बोले- बच्चों की शिक्षा में परेशानी नहीं होगी, ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
हिसार के हांसी में एसपी अमित यशवर्धन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतीस (निवासी ढाणी ब्राह्मण) की धर्मपत्नी आशा को आर्थिक सहयोग स्वरूप 24 लाख 21 हजार 500 रुपए का चेक दिया। यह राशि विभागीय सहयोग और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हांसी पुलिस अपने हर कर्मचारी को परिवार का हिस्सा मानती है। किसी कर्मचारी के निधन के बाद उसके परिजनों को अकेला महसूस न हो, यह विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को न तो आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़े और न ही बच्चों की शिक्षा तथा परिवार की अन्य आवश्यकताओं में कोई बाधा आए। उन्होंने स्वर्गीय सतीस की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और योगदान अमूल्य हैं। विभाग सदैव उनके परिवार की मदद के लिए तत्पर रहेगा और किसी भी आवश्यकता पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी स्वर्गीय सतीस को श्रद्धांजलि अर्पित की और आशा व उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।