हिसार की टीम ने टेबल टेनिस में जीता खिताब:लड़कियों ने गोल्ड, तो लड़कों ने सिल्वर मेडल; अब नेशनल स्तर पर खेलेंगे

फतेहाबाद में आयोजित 58वीं स्कूली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिसार जिले के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमें उतरीं, लेकिन हिसार की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों में मुस्कान, तान्या, महक और प्रीति की चौकड़ी ने फाइनल में गुरुग्राम को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, अंडर-14 आयु वर्ग लड़कियों में रिद्धि, अंशु, कनिष्का और नैन्सी ने रेवाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया। अंडर-19 वर्ग की टीम की मुस्कान, सविता, स्नेहा और भूमिका सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन गुरुग्राम से हारकर चौथे स्थान पर रहीं। वहीं लड़कों की बात करें तो अंडर-17 आयु वर्ग में गौरांश और दक्ष ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं, अंडर-14 आयु वर्ग में नवम और शौर्य ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सिल्वर मेडल हिसार के खाते में डाला। नेशनल स्तर पर हरियाणा की तरफ से खेलेंगे डॉ. सुनील चहल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि हिसार की विजेता टीम में 30 में से 21 खिलाड़ी एस.बी.एस. स्कूल माढ़ा से थे। उन्होंने बताया कि अब विजेता खिलाड़ी नेशनल स्तर पर हरियाणा की तरफ से खेलेंगे, जिसका आयोजन भारत सरकार तमिलनाडु में करेगी हाल ही में स्कूल की छात्रा खुशी ने क्लैट परीक्षा पास कर बड़ा मुकाम हासिल किया, वहीं राधिका ने एनआईटी का पेपर क्लियर किया। खेलों में खिलाड़ी लगातार नेशनल स्तर तक पहुंच रहे हैं और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर विजय, विकास, बलजीत, संदीप, पिंकी, मंजू, रेखा, नीतू, पूजा, शारदा और शिक्षा सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Sep 10, 2025 - 21:39
 0
हिसार की टीम ने टेबल टेनिस में जीता खिताब:लड़कियों ने गोल्ड, तो लड़कों ने सिल्वर मेडल; अब नेशनल स्तर पर खेलेंगे
फतेहाबाद में आयोजित 58वीं स्कूली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिसार जिले के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमें उतरीं, लेकिन हिसार की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों में मुस्कान, तान्या, महक और प्रीति की चौकड़ी ने फाइनल में गुरुग्राम को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, अंडर-14 आयु वर्ग लड़कियों में रिद्धि, अंशु, कनिष्का और नैन्सी ने रेवाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया। अंडर-19 वर्ग की टीम की मुस्कान, सविता, स्नेहा और भूमिका सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन गुरुग्राम से हारकर चौथे स्थान पर रहीं। वहीं लड़कों की बात करें तो अंडर-17 आयु वर्ग में गौरांश और दक्ष ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं, अंडर-14 आयु वर्ग में नवम और शौर्य ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सिल्वर मेडल हिसार के खाते में डाला। नेशनल स्तर पर हरियाणा की तरफ से खेलेंगे डॉ. सुनील चहल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि हिसार की विजेता टीम में 30 में से 21 खिलाड़ी एस.बी.एस. स्कूल माढ़ा से थे। उन्होंने बताया कि अब विजेता खिलाड़ी नेशनल स्तर पर हरियाणा की तरफ से खेलेंगे, जिसका आयोजन भारत सरकार तमिलनाडु में करेगी हाल ही में स्कूल की छात्रा खुशी ने क्लैट परीक्षा पास कर बड़ा मुकाम हासिल किया, वहीं राधिका ने एनआईटी का पेपर क्लियर किया। खेलों में खिलाड़ी लगातार नेशनल स्तर तक पहुंच रहे हैं और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर विजय, विकास, बलजीत, संदीप, पिंकी, मंजू, रेखा, नीतू, पूजा, शारदा और शिक्षा सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।