भागलपुर में छात्रा ने की खुदकुशी:मां ने मोबाइल चलाने पर डांटा था, गुस्से में जहर खा लिया; पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं

भागलपुर में एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मां ने मोबाइल चलाने से मना किया था। जिसके बाद गुस्से में खौफनाक कदम उठा लिया। मृतका की पहचान जगरानाथ महतो की पुत्री काजल कुमारी(20) के तौर पर हुई है। घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथू गांव की है। मां किरण देवी ने बताया कि मेरी बेटी पढ़ने में काफी होशियार थी। पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। बेहतर भविष्य को लेकर हमलोग चिंतित रहते थे। हाल के दिनों में काजल मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करने लगी थी। जिसके कारण अक्सर कहासुनी होती रहती थी। गुरुवार दोपहर मोबाइल चलाने को लेकर डांट दिया। इस बात से वह काफी आहत हो गई। उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर तुरंत भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर में मचा कोहराम काजल चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता जगरानाथ महतो दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्रा की मौत के बाद मायागंज अस्पताल परिसर में तैनात बरारी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
भागलपुर में छात्रा ने की खुदकुशी:मां ने मोबाइल चलाने पर डांटा था, गुस्से में जहर खा लिया; पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं
भागलपुर में एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मां ने मोबाइल चलाने से मना किया था। जिसके बाद गुस्से में खौफनाक कदम उठा लिया। मृतका की पहचान जगरानाथ महतो की पुत्री काजल कुमारी(20) के तौर पर हुई है। घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथू गांव की है। मां किरण देवी ने बताया कि मेरी बेटी पढ़ने में काफी होशियार थी। पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। बेहतर भविष्य को लेकर हमलोग चिंतित रहते थे। हाल के दिनों में काजल मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करने लगी थी। जिसके कारण अक्सर कहासुनी होती रहती थी। गुरुवार दोपहर मोबाइल चलाने को लेकर डांट दिया। इस बात से वह काफी आहत हो गई। उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर तुरंत भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर में मचा कोहराम काजल चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता जगरानाथ महतो दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्रा की मौत के बाद मायागंज अस्पताल परिसर में तैनात बरारी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।