बीएचएनडी दिवस पर डीएम का निरीक्षण:स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही मिली, एएनएम पर होगी कार्रवाई, सीएचओ को स्पष्टीकरण के निर्देश
मिठवल विकास खंड के ग्राम पंचायत दानोकुईया में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने बीएचएनडी दिवस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में कई कमियां सामने आईं। स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सीएचओ उपस्थित थे। ड्यू लिस्ट में 5 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत मिलीं। सभी आवश्यक किट्स मौजूद थीं। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री का गर्भवती महिलाओं का ट्रैकिंग रजिस्टर अधूरा था। एमसीपी कार्ड में भी कमियां थीं और आरसीएच नंबर दर्ज नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही पर एएनएम प्रमिला मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। मौके पर गर्भवती महिला अंजलि की जांच में हीमोग्लोबिन 8.4 पाया गया। सीएचओ सूरज का ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं था और हेड काउंट सर्वे रिपोर्ट भी नहीं मिली। जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों के रजिस्टर की जांच की गई। पोषाहार वितरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएचएनडी दिवस पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और पोषाहार वितरण अवश्य किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण से एक दिन पहले घर-घर जाकर सूचना देने को कहा। एएनएम को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण और जांच से वंचित न रहे।
