नालंदा में युवक को मारी 3 गोलियां:स्कूटी से बिहार शरीफ जा रहे थे, वारदात के बाद सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। देवीसराय के पास अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीय हर्ष कुमार पर तीन गोलियां दागीं। युवक की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पीड़ित हर्ष कुमार सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी कुमार दीनबंधु का बेटे हैं। फिलहाल वह रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड के पास किराए के एक मकान में रह रहे थे। सोमवार की शाम जब वह अपनी स्कूटी से बिहारशरीफ वापस लौट रहे थे, तभी देवीसराय के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। सड़क पर खून से लथपथ पड़े युवक को तत्काल सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। दीपनगर थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। टीम पूरी घटना की विस्तृत जांच कर रही है। आसपास के सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों की पहचान हो जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Aug 25, 2025 - 22:48
 0
नालंदा में युवक को मारी 3 गोलियां:स्कूटी से बिहार शरीफ जा रहे थे, वारदात के बाद सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। देवीसराय के पास अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीय हर्ष कुमार पर तीन गोलियां दागीं। युवक की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पीड़ित हर्ष कुमार सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी कुमार दीनबंधु का बेटे हैं। फिलहाल वह रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड के पास किराए के एक मकान में रह रहे थे। सोमवार की शाम जब वह अपनी स्कूटी से बिहारशरीफ वापस लौट रहे थे, तभी देवीसराय के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। सड़क पर खून से लथपथ पड़े युवक को तत्काल सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। दीपनगर थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। टीम पूरी घटना की विस्तृत जांच कर रही है। आसपास के सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों की पहचान हो जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।