जींद में गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग की रेड:सिलेंडरों का स्टॉक सहीं नहीं मिला, कर्मचारी वर्दी में नहीं थे, स्टॉक बोर्ड भी अधूरा

जींद में सीएम फ्लाइंग ने गैस एजेंसी पर रेड की। यहां खाली और भरे सिलेंडरों के स्टॉक का मिलान किया गया तो यह कम-ज्यादा पाया गया। इस पर टीम ने रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है और एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है। सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि गैस एजेंसियों में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी। इस पर शुक्रवार को खाद्य एंव आपूर्ति विभाग से उचाना की AFSO गीता ढुल व इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को साथ लेकर घसो कलां गांव स्थित धर्मेंद्र इंडेन गैस एजेंसी पर टीम ने रेड की। खाली सिलेंडर 21 कम मिले, भरे हुए 48 अधिक जांच में पाया कि रिकार्ड के अनुसार, यहां 14.2 किलोग्राम के 146 सिलेंडर भरे हुए होने चाहिए थे, लेकिन मौके पर 194 सिलेंडर मिले। ऐसे में यहां पर 48 सिलेंडर अधिक मिले। वहीं खाली सिलेंडर 194 होने चाहिए थे, जबकि यह 173 मिले। खाली 21 सिलेंडर कम मिले। इसी प्रकार 19.2 किलोग्राम के 233 सिलेंडर की जगह पर 200 ही सिलेंडर मिले। कम मिले सिलेंडर भरे हुए 33 सिलेंडर कम मिले, जबकि खाली तीन सिलेंडर कम मिले। इसके अलावा यहां तैनात मैनेजर निर्धारित वर्दी में नहीं मिला और एजेंसी के बाहर स्टॉक बोर्ड भी सही प्रकार भरा हुआ नहीं था। उन्होंने बताया कि पास की गली में एक कैंटर भी मिला, जिसमें 142 सिलेंडर थे। गाड़ी पर किसी एजेंसी का नाम नहीं लिखा गया। इसके अलावा कई अन्य उपकरणों पर भी एजेंसी का नाम अंकित नहीं मिला। इस पर एजेंसी में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए विभाग को उचित कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

Aug 1, 2025 - 22:29
 0
जींद में गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग की रेड:सिलेंडरों का स्टॉक सहीं नहीं मिला, कर्मचारी वर्दी में नहीं थे, स्टॉक बोर्ड भी अधूरा
जींद में सीएम फ्लाइंग ने गैस एजेंसी पर रेड की। यहां खाली और भरे सिलेंडरों के स्टॉक का मिलान किया गया तो यह कम-ज्यादा पाया गया। इस पर टीम ने रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है और एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है। सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि गैस एजेंसियों में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी। इस पर शुक्रवार को खाद्य एंव आपूर्ति विभाग से उचाना की AFSO गीता ढुल व इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को साथ लेकर घसो कलां गांव स्थित धर्मेंद्र इंडेन गैस एजेंसी पर टीम ने रेड की। खाली सिलेंडर 21 कम मिले, भरे हुए 48 अधिक जांच में पाया कि रिकार्ड के अनुसार, यहां 14.2 किलोग्राम के 146 सिलेंडर भरे हुए होने चाहिए थे, लेकिन मौके पर 194 सिलेंडर मिले। ऐसे में यहां पर 48 सिलेंडर अधिक मिले। वहीं खाली सिलेंडर 194 होने चाहिए थे, जबकि यह 173 मिले। खाली 21 सिलेंडर कम मिले। इसी प्रकार 19.2 किलोग्राम के 233 सिलेंडर की जगह पर 200 ही सिलेंडर मिले। कम मिले सिलेंडर भरे हुए 33 सिलेंडर कम मिले, जबकि खाली तीन सिलेंडर कम मिले। इसके अलावा यहां तैनात मैनेजर निर्धारित वर्दी में नहीं मिला और एजेंसी के बाहर स्टॉक बोर्ड भी सही प्रकार भरा हुआ नहीं था। उन्होंने बताया कि पास की गली में एक कैंटर भी मिला, जिसमें 142 सिलेंडर थे। गाड़ी पर किसी एजेंसी का नाम नहीं लिखा गया। इसके अलावा कई अन्य उपकरणों पर भी एजेंसी का नाम अंकित नहीं मिला। इस पर एजेंसी में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए विभाग को उचित कार्रवाई के लिए लिखा गया है।