गरारी बलवा में मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार:कोंच पुलिस ने की कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के गरारी बलवा गांव में मारपीट के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़ित के आवेदन पर दर्ज हुआ कांड 480/25 थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पीड़ित मंटू पासवान के आवेदन पर की गई है। मंटू पासवान की शिकायत पर कोंच थाना में कांड संख्या 480/25 दर्ज किया गया था। जांच में आरोप सही मिले मामले की जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने गरारी बलवा निवासी अनूज दास (पिता श्यामनंदन दास), दीपक दास (पिता स्व. सियाराम दास) और सनुज कुमार उर्फ सनोज दास (पिता श्यामनंदन दास) को गिरफ्तार किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को भेजा गया जेल थाना प्रभारी का कहना है कि तीनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Dec 6, 2025 - 09:55
 0
गरारी बलवा में मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार:कोंच पुलिस ने की कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के गरारी बलवा गांव में मारपीट के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़ित के आवेदन पर दर्ज हुआ कांड 480/25 थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पीड़ित मंटू पासवान के आवेदन पर की गई है। मंटू पासवान की शिकायत पर कोंच थाना में कांड संख्या 480/25 दर्ज किया गया था। जांच में आरोप सही मिले मामले की जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने गरारी बलवा निवासी अनूज दास (पिता श्यामनंदन दास), दीपक दास (पिता स्व. सियाराम दास) और सनुज कुमार उर्फ सनोज दास (पिता श्यामनंदन दास) को गिरफ्तार किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को भेजा गया जेल थाना प्रभारी का कहना है कि तीनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।