खेत में प्लास्टिक कट्टे में छिपाए डोडा-पोस्त जब्त:1 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी

बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके कब्जे से 8 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किए है। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिएर एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी मदनसिंह के सुपरविजन में धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम को सूचना मिली थी कि गांव धनाणियों का तला, श्रीरामवाला में अवैध डोडा-पोस्त छुपा कर रखे हुए है। टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुए गांव धनाणियों का तला में तेजाराम पुत्र अचलाराम के घर पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान खेत में एक कट्टे में छिपाए 8 किलो डोडा-पोस्त मिले। इस पर पुलिस ने डोडा-पोस्त को जब्त कर आरोपी को डिटेन किया गया। धनाऊ थाने में आरोपी तेजाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि डोडा-पोस्त कहां से लेकर आया है। कार्रवाइर्द में एएसआई बाबुलाल, कांस्टेबल चुतराराम, जबराराम, जैसाराम, बांकाराम, उदाराम, महिला कांस्टेबल सोहनी शामिल रही।

Oct 25, 2025 - 08:03
 0
खेत में प्लास्टिक कट्टे में छिपाए डोडा-पोस्त जब्त:1 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी
बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके कब्जे से 8 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किए है। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिएर एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी मदनसिंह के सुपरविजन में धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम को सूचना मिली थी कि गांव धनाणियों का तला, श्रीरामवाला में अवैध डोडा-पोस्त छुपा कर रखे हुए है। टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुए गांव धनाणियों का तला में तेजाराम पुत्र अचलाराम के घर पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान खेत में एक कट्टे में छिपाए 8 किलो डोडा-पोस्त मिले। इस पर पुलिस ने डोडा-पोस्त को जब्त कर आरोपी को डिटेन किया गया। धनाऊ थाने में आरोपी तेजाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि डोडा-पोस्त कहां से लेकर आया है। कार्रवाइर्द में एएसआई बाबुलाल, कांस्टेबल चुतराराम, जबराराम, जैसाराम, बांकाराम, उदाराम, महिला कांस्टेबल सोहनी शामिल रही।