हिसार में पुलिस ने कराई कबड्डी प्रतियोगिता:नारनौंद टीम ने एक अंक से जीता फाइनल मैच; डीएसपी ने दी नशामुक्ति की सीख

हिसार में युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से नारनौंद पुलिस ने एक अनूठी पहल की। शुक्रवार की शाम को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में डीएसपी देवेंद्र नैन और थाना प्रभारी बलवान सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के रोमांचक दांव-पेंच ने दर्शकों को खूब लुभाया। फाइनल मुकाबला नारनौंद और माजरा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद नारनौंद की टीम ने एक अंक के अंतर से जीत हासिल की। विजेता टीम को पुलिस की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीएसपी देवेंद्र नैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता पाया जाए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने और सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर सभी खिलाड़ियों और उपस्थित युवाओं ने नशा न करने और दूसरों को भी इससे दूर रखने की शपथ ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की मांग बताया।

Aug 16, 2025 - 07:27
 0
हिसार में पुलिस ने कराई कबड्डी प्रतियोगिता:नारनौंद टीम ने एक अंक से जीता फाइनल मैच; डीएसपी ने दी नशामुक्ति की सीख
हिसार में युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से नारनौंद पुलिस ने एक अनूठी पहल की। शुक्रवार की शाम को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में डीएसपी देवेंद्र नैन और थाना प्रभारी बलवान सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के रोमांचक दांव-पेंच ने दर्शकों को खूब लुभाया। फाइनल मुकाबला नारनौंद और माजरा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद नारनौंद की टीम ने एक अंक के अंतर से जीत हासिल की। विजेता टीम को पुलिस की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीएसपी देवेंद्र नैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता पाया जाए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने और सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर सभी खिलाड़ियों और उपस्थित युवाओं ने नशा न करने और दूसरों को भी इससे दूर रखने की शपथ ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की मांग बताया।