श्रीराम मंदिर का पूर्णत्व, सनातन संस्कृति के स्वर्णिम युग का आगाज : भट्ट*
श्रीराम मंदिर का पूर्णत्व, सनातन संस्कृति के स्वर्णिम युग का आगाज : भट्ट*
*श्रीराम मंदिर का पूर्णत्व, सनातन संस्कृति के स्वर्णिम युग का आगाज : भट्ट*
*श्रीराम मंदिर की धर्मध्वजा, रामराज संकल्पना के चरितार्थ का आगाज है: भट्ट*
*युगों युगों तक यह सनातन धर्मध्वजा, विश्व कल्याण का संदेश फैलाती रहेगी : भट्ट*
देहरादून 25 नवंबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने अयोध्या में श्री राम मंदिर शिखर ध्वजारोहण को विश्व में सनातन संस्कृति के स्वर्णिम युग का पुनः आगाज बताया है। उन्होंने इसे दुनिया के 140 करोड़ हिंदुओं की आस्था का वो सूरज बताया, जो युगों युगों तक विश्वकल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।
उन्होंने आज पावन अयोध्या धाम में पीएम मोदी और श्रेष्ठजनों की मौजूदगी में प्रभु श्री राम मंदिर पूर्णतत्व पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक, गौरवमयी और पवित्र अवसर हिंदुओं के 5 सदी के तप, बलिदान, शौर्य और धैर्य का परिणाम है। प्रभु श्री राम का यह धाम, सनातन के अमिट भाव, अविचल आस्था, अतुलनीय धैर्य और अविस्मरणीय बलिदानों का साकार रूप है। एक राजनैतिक कार्यकर्ता होने के नाते मुझे गर्व है कि सनातन संस्कृति की राजधानी में इस अभूतपूर्व इतिहास की पुनर्स्थापना में हमारी पार्टी के अनेकों सदस्यों ने अपने सर्वस्व का बलिदान दिया है। आज दुनिया में सनातन संस्कृति और परम्परा के पुनरुत्थान का यज्ञ पूर्ण हुआ है, जिसमें सभी धर्म बलिदानियों के प्रयासों की पूर्णाहुति भी हुई है।
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, आने वाले हजारों सालों तक प्रभु श्री राम का यह मंदिर, विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। यहां मंदिर शिखर की यह धर्मध्वजा, दुनिया भर में हिंदू धर्म की कीर्ति संदेश पताका को फहराने में प्रेरणादायक साबित होगी। यह भगवा ध्वज दुनिया में धर्म, निष्ठा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक बनकर, राम राज की संकल्पना को चरितार्थ करने में सहायक साबित होगा।



